जयपुर

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया राजस्थान की “डायरेक्ट्री ऑफ फॉर्मर जजेज” का विमोचन

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार, 23 मार्च को राजभवन में वेलफेयर सोसायटी ऑफ फार्मर जजेज द्वारा तैयार की गई डायरेक्ट्री ऑफ फॉर्मर जजेज का विमोचन किया।
इस अवसर पर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं डायरेक्ट्री के मुख्य संपादक डॉ. पदम कुमार जैन ने बताया कि हमारी सोसायटी ने राज्य के जिला न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीशों एवं उनमें से उच्च न्यायालय में पदोन्नत हुए पूर्व न्यायाधिपतिगण के सचित्र विवरण एवं उनसे सम्बन्धित नियमों, उपनियमों आदि की डायरेक्ट्री का प्रकाशन किया है। देश के किसी राज्य के जिला न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीशों के विवरण की यह प्रथम डायरेक्ट्री है।

डॉ. जैन ने बताया कि इस डायरेक्ट्री में पूर्व न्यायाधीशों को मिलने वाली पेंशन, डोमेस्टिक हैल्प अलाउंस, चिकित्सा सुविधा आदि सम्बन्धित नियमों / विनियमों तथा राज्य सरकार द्वारा जारी परिपत्रों की जानकारी भी दी गई है। इसके अतिरिक्त द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की अनुशंसा का सार, वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कुछ विशेष लाभ/ सुविधाएं एवं महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बर आदि भी दिये गये हैं।

इस डायरेक्ट्री में दिये गये पूर्व न्यायाधीशों के विवरण के आधार पर लोक अदालतों, विधिक साक्षरता, लीगल एड क्लीनिक मध्यस्थता आरबिट्रेशन, समझौता समितियों के कार्य सम्पादन एवं विभिन्न विधिक गतिविधियों उनकी प्रभावी सेवाएं ली जा सकेंगी। विमोचन समारोह में डॉ. पदम कुमार जैन एवं सम्पादक मंडल के सदस्य एन. के. पुरोहित, बी.एम. गुप्ता और आर.बी. चतुर्वेदी उपस्थित थे।

Related posts

रक्तकोष फाउंडेशन (Raktkosh Foundation) को चिकित्सा मंत्री (Medical Minister) ने किया सम्मानित (honored)

admin

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम-21 श्रेष्ठ महिलाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

admin

राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और एसडीएम के बीच झड़प

Clearnews