जयपुर

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया राजस्थान की “डायरेक्ट्री ऑफ फॉर्मर जजेज” का विमोचन

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार, 23 मार्च को राजभवन में वेलफेयर सोसायटी ऑफ फार्मर जजेज द्वारा तैयार की गई डायरेक्ट्री ऑफ फॉर्मर जजेज का विमोचन किया।
इस अवसर पर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं डायरेक्ट्री के मुख्य संपादक डॉ. पदम कुमार जैन ने बताया कि हमारी सोसायटी ने राज्य के जिला न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीशों एवं उनमें से उच्च न्यायालय में पदोन्नत हुए पूर्व न्यायाधिपतिगण के सचित्र विवरण एवं उनसे सम्बन्धित नियमों, उपनियमों आदि की डायरेक्ट्री का प्रकाशन किया है। देश के किसी राज्य के जिला न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीशों के विवरण की यह प्रथम डायरेक्ट्री है।

डॉ. जैन ने बताया कि इस डायरेक्ट्री में पूर्व न्यायाधीशों को मिलने वाली पेंशन, डोमेस्टिक हैल्प अलाउंस, चिकित्सा सुविधा आदि सम्बन्धित नियमों / विनियमों तथा राज्य सरकार द्वारा जारी परिपत्रों की जानकारी भी दी गई है। इसके अतिरिक्त द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग की अनुशंसा का सार, वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कुछ विशेष लाभ/ सुविधाएं एवं महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बर आदि भी दिये गये हैं।

इस डायरेक्ट्री में दिये गये पूर्व न्यायाधीशों के विवरण के आधार पर लोक अदालतों, विधिक साक्षरता, लीगल एड क्लीनिक मध्यस्थता आरबिट्रेशन, समझौता समितियों के कार्य सम्पादन एवं विभिन्न विधिक गतिविधियों उनकी प्रभावी सेवाएं ली जा सकेंगी। विमोचन समारोह में डॉ. पदम कुमार जैन एवं सम्पादक मंडल के सदस्य एन. के. पुरोहित, बी.एम. गुप्ता और आर.बी. चतुर्वेदी उपस्थित थे।

Related posts

बोरवेल में गिरे 4 साल के गुड्डू को 26 घंटे के रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला

admin

Rajasthan: हर संभाग में स्थापित होगा सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्टस स्कूल – 69.20 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति

Clearnews

धुलंडी पर जयपुर शहर में होगी एक घंटा अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति..!

Clearnews