जयपुर

हसनपुरा क्षेत्र में युवक और युवती की हत्या, हत्यारा भाई पहुंचा थाने, पुलिस ने लिया हिरासत में

जयपुर। राजधानी के सदर थाना इलाके में मेहरों का मौहल्ला, हसनपुरा क्षेत्र में एक युवक और युवती की गुरुवार को नृशंस हत्या दी गई। हत्या करने के बाद हत्यारा स्वयं थाने पर पहुंचा और उसने पुलिस को सोनू नाम के युवक और अपनी बहन पूनम की हत्या करने की बात बताई।

पुलिस को दिए इकबालिया बयान में हत्याने ने कहा कि मैने दोनों को मार दिया। लाश उठवा लेना। तड़के जब वह थाने पहुंचा और बयान दिए तो पुलिसवालों के पैरों तले जमीन सरक गई। हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

हत्याकांड के बाद पुलिस ने फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया और घटनास्थल की जांच कराई। पुलिस ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या की गई। सोनू के सिर पर गंभीर वार किए गए और पूनम के सिर में भी धारदार हथियार से कई बार चोट की गई है। दोनों के खून से सने शव पुलिस ने बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाला और दोनो मृतक मेहरों का मौहल्ला, हसनपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों किराए से रह रहे थे। हत्या क्यों की गई इस बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है।

Related posts

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के आखिरी दिन भारतीय बैडमिंटन (Badminton) खिलाड़ियों का जलवा, प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने जीता स्वर्ण, नोएडा के डीएम सुहास यथिराज (Noida DM Suhas Yathiraj) ने रजत और मनोज सरकार ने जीता कांस्य पदक

admin

9 आईपीएस (IPS) समेत 66 पुलिस अधिकारी (police officers) व कर्मचारियों (employees) को डीजीपी डिस्क (DGP disc)

admin

राज्यपाल पर संविधान की मर्यादा को बचाये रखने की भी जिम्मेदारी-धनखड़

admin