जयपुर

गर्मी से तपते राजस्थान के रेगिस्तान में बूंदों ने बरसाई राहत, आंधी-बारिश से कई जिलों में ​तापमान में आई गिरावट

जयपुर। भीषण गर्मी से तपते राजस्थान के रेगिस्तान में बारिश की बूंदों ने राहत बरसा दी है। हालांकि यह राहत क्षणिक है, लेकिन इसने लोगों को काफी सकून दिया है।

पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग में सुबह से बादल छाए रहे। देर शाम जयपुर में कई इलाकों में कहीं धीमे तो कहीं तेज बारिश हुई। धौलपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली और गंगानगर में 4.5 एमएम तक बारिश हुई। दौसा, भरतपुर के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा की गिरावट हुई।

जयपुर में सुबह 11 बजे बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादल छाने के साथ धूलभरी आंधी चलने लगी, जिससे तापमान 39 डिग्री से ज्यादा नहीं बढ़ सका। दोपहर बाद उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादल छा गए।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश अलवर में हुई। इससे पहले सुबह हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी चलने के बाद बारिश हुई। मौसम विभाग ने गंगानगर में आज सुबह 1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की। गुरुवार को भी गंगानगर में 5.8 एमएम बारिश हुई थी। गंगानगर के अलावा अलवर में 4.5, करौली में 1.5, धौलपुर में 2.5 और सवाई माधोपुर में 4 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर 7 मई से खत्म हो जाएगा और 6 मई से अगले चार-पांच दिन मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। तापमान में अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। 8 मई से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने से लू चलने की संभावना है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में बेमौसमी बारिश (unseasonal rains) से फसलों (crops) में नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी (Girdawari)

admin

स्वतंत्रता (Independence) के 75 वर्ष पर 75 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर 75 घंटे के लिए खादी/हैंडलूम की प्रदर्शनी व बिक्री (Exhibition and Sale)

admin

नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त रुक्मणि रियार ने कार्यभार ग्रहण करने के अगले ही दिन लिया व्यवस्था का जायजा

Clearnews