जयपुर

डोटासरा को दिल्ली बार्डर पर पुलिस ने रोका

जयपुर। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ के बीच कांग्रेस की ओर से किए जा रहे सत्याग्रह के दूसरे दिन दिल्ली पुलिस ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दिल्ली में नहीं घुसने दिया। पुलिस ने उन्हें बार्डर पर ही रोक लिया, जिससे डोटासरा भड़क गए और उन्होंने सरकार पर निशाना साधा।

डोटासरा ने वीडियो जारी कर कहा कि रात से ही बॉर्डर पर उन्हें रोकने के लिए पुलिस तैनात है। डोटासरा द्वारा आपत्ति जताने पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज के दिन आप आपातकाल ही समझें किसी भी कीमत पर दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देने के आदेश मिले हैं।

दिल्ली पुलिस ने डोटासरा को गुरुग्राम टोल क्रॉस करते ही हिरासत में ले​ लिया। डोटासरा के साथ चल रहे अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया। इसके बाद उन्हें पास के बसंतकुंज थाने में ले जाया गया। दिल्ली पुलिस ने अन्य राज्यों से आने वाले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रात से ही बार्डर पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई थी और नेताओं को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

Related posts

राजस्थान दिवस 30 मार्च की बजाय चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाए..!

Clearnews

राजस्थान के 31 विद्यार्थी पहुंचे दिल्ली, राजस्थान हाउस में विद्यार्थियों को ठहराने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

admin

जयपुर (Jaipur) में 10 दिन साधना (meditation) करेंगे केजरीवाल, मोबाइल, टीवी, अखबार और लैपटॉप से रहेंगे दूर

admin