जयपुरताज़ा समाचार

इनका दुस्साहस भारी पड़ेगा इनको, देंगे माकूल जवाब : गहलोत

जयपुर। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस के घुसने और कार्यकर्ताओं व पत्रकारों से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार को चेतावनी दी और कहा कि इनका दुस्साहस इनको भारी पड़ेगा और इस कार्रवाई का माकूल जवाब दिया जाएगा।

गहलोत ने कहा कि मैं कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस द्वारा पत्रकारों से मारपीट की कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस निष्पक्ष होकर काम कर रहे पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़ी है। इस सरकारी दमन के खिलाफ हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे।

मोदी सरकार शायद भूल रही है कि कांग्रेस अंग्रेजों और देश की एकता पर खतरा पैदा करने वाले तत्वों के सामने कभी नहीं झुकी। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश और लोकतंत्र के लिए आगे बढ़कर कुर्बानी दे दी पर झुकना नहीं सीखा। इस तानाशाही हुकूमत के सामने कांग्रेस डटकर खड़ी रहेगी।

कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस का घुसकर पत्रकारों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मारपीट करना केन्द्र सरकार की हताशा और झल्लाहट दर्शाता है। केन्द्र सरकार परेशान हो रही है कि हमारे नेता राहुल गांधी को इतना प्रताड़ित करने के बावजूद कांग्रेस पार्टी झुक क्यों नहीं रही है।

गहलोत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के हेडक्वार्टर पर एंट्री बंद कर दी आपने, बाहर नहीं निकल सकता व्यक्ति, ये क्या तरीका है? पहली बार देख रहे हैं हम लोग, इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

Related posts

जयपुरः दिलजीत दोसांझ के शो से पहले ईडी की धरपकड़, फर्जी टिकटों को बेचकर की जा रही थी ठगी

Clearnews

राजस्थान में इन जिलों में होगी भारी बारिश

Clearnews

रामबाग पैलेस को मिला ट्रेवल प्लस लेजर वर्ड बेस्ट अवार्ड-2020

admin