जयपुर

राजस्थान में आगामी 8 साल में 96 लाख घरेलू गैस कनेक्शन पाइप लाईन के जरिए देने का रोडमेप तैयार,

राज्य मेें 170 सीएनजी स्टेशन स्थापित

जयपुर। मुख्य मंत्री के सलाहकार डॉ. ग्रोविन्द शर्मा ने बताया है कि प्रदेश में आगामी 8 साल में 96 लाख से अधिक घरेलू गैस कनेक्शन पाइप लाईन से उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश में पाइप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शन जारी करने वाली कंपनियों से समयवद्ध रोडमेप तैयार कर लक्ष्यों को तय समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए।

डॉ. शर्मा गुरुवार को सचिवालय में राज्य के विभिन्न शहरों में पाइप लाईन से गैस उपलब्ध कराने के लिए 20 जिलों मेे कार्यरत अधिकृत कंपनियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पाइप लाईन से घरेलू गैस सुविधाओं के विस्तार और इसमें आ रही समस्याओं के प्रति गंभीर है। बैठक में बताया गया कि जयपुर शहर में पाइप लाईन से घरेलू गैस के कनेक्शन की शुरुआत मार्च, 23 से की जाएगी।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्ययोजना के अनुसार आगामी 8 साल में 1187 सीएनजी स्टेशनों की स्थापना की जाएगी वहीं 37824 किलोमीटर गैस पाइप लाइन बिछाने का लक्ष्य है। पाइप लाईन से घरेलू गैस उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथकिमता है। ऎसे मेंं इसके लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा। उन्होेंने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से विस्तार से क्रियान्वयन की जानकारी ली और विश्वास दिलाया कि इस कार्य में आ रहे अवरोधों को दूर किया जाएगा।

राजस्थान स्टेट गैस लि. के प्रबंध संचालक मोहन सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक 170 से अधिक सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। एक मोटे अनुमान के अनुसार लगभग 230 औद्योगिक व व्यावसायिक पाइप लाईन से गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।

सिंह ने बताया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा राज्य के सभी 33 जिलों के लिए अधिकृत कर दिया गया है। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से विस्तार से वर्तमाान स्थिति व भावी रुपरेखा के साथ ही चुनौतियाेंं की जानकारी दी।

Related posts

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin

जेडीए अधिकारियों की लापरवाही से नए एलिवेटेड रोड पर हादसा, हाइट बैरियर का गर्डर गिरा

admin

सचिन ने मलिंगा के आरोपों का दिया जवाब

admin