जयपुर

विधायक हुड़ला के भाई को प्रतियोगी परीक्षा में डमी कैंडिडेट के साथ किया गिरफ्तार

जयपुर। महुआ से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के भाई हरिओम मीणा को प्रतियोगी परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाने के अरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरिओम के साथ एक साथी ऋ षी कुमार (डमी कैंडिडेट) को भी पकड़ा गया है।

पुलिस के अनुसार वाईआईटी (याग्यवल्क्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी सीतापुरा जयपुर) कॉलेज में सोमवार को एमटीएस (स्टाफ सलेक्शन कमीशन एग्जाम ऑफ मल्टी टास्किंग स्टाफ) का पेपर चल रहा था। इस पेपर में ऋ षी कुमार को डमी कैंडिडेट बनाकर परीक्षा दिलाई जा रही थी। यह डमी कैंडिडेट उमेश मीणा की जगह परीक्षा दे रहा था।

शिवदासपुरा थाना पुलिस को जानकारी मिली तो टीम को मौके पर भेजा गया। इस दौरान पुलिस ने कार में बैठे हुए विधायक भाई हरिओम मीणा और परीक्षा देकर आ रहे ऋ षी कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों से शिवदासपुरा थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि नकल गिरोह का सरगना टोडाभीम का कमल कुमार मीणा है। कमल ने विधायक के भाई हरिओम मीणा से सम्पर्क साधा और कहा कि उसके पास क्या कोई डमी कैंडिडेट हैं, जो परीक्षा में बैठ सकते हैं? इसके बाद दोनों के बीच पैसों को लेकर एक बड़ी डील हुई। दोनों ने मिल कर अभ्यर्थी की जगह जिस ऋ षी कुमार को भेजा उसका फ ोटो अभ्यर्थी से मिलता जुलता बना दिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी बता चुके हैं कि वह अब तक चार जगहों पर डमी अभ्यर्थी बिठा कर परीक्षा में फ र्जीवाड़ा करवा चुके हैं। शिवदासपुरा थाना पुलिस फ रार कमल कुमार मीणा और परीक्षा का मुख्य अभ्यर्थी सपोटरा निवासी उमेश मीणा की तलाश कर रही है।

Related posts

राजस्थान में चिकित्सा विभाग में भर्तियों का काम मिशन मोड पर..लैब तकनीशियन और सहायक रेडियोग्राफर के 2668 पदों के लिए अंतिम चयन सूचियां जारी

Clearnews

जयपुर (Jaipur) के बजाज नगर थाने (Bajaj Nagar Police Station) के कांस्टेबल (Constable) की हत्या (Murder) में फरार चल रहा मुख्य आरोपित (Main accused) भतीजा गिरफ्तार

admin

नाथूराम मिर्धा (Nathuram Mirdha) (बाबा) के परिवार (Family) में संपत्ति विवाद (property dispute)

admin