जयपुर

नेशनल हेराल्ड पर ईडी की छापेमारी से गहलोत नाराज, कहा केंद्र सरकार कांग्रेस को बदनाम करने की जितनी भी कोशिश कर ले, जीत सच्चाई की होगी

जयपुर। ईडी द्वारा हेराल्ड हाउस पर छापेमारी के बाद एक बार फिर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। छापेमारी के दौरान दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेराल्ड बिल्डिंग के पास जमकर प्रदर्शन किया। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि ईडी की छापेमारी केन्द्र सरकार की बौखलाहट का प्रतीक है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के नाम पर प्रताडि़त करने के बाद ईडी अब फेस सेविंग के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है।

गहलोत ने कहा कि इस पूरे मामले में कोई मनी ट्रांजेक्शन ही नहीं हुआ तो मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो सकती है। ईडी ने जुलाई, 2015 में इस केस को बन्द कर दिया था परन्तु केन्द्र सरकार ने उस समय के जांच अधिकारी का तबादला कर नए अधिकारियों पर दबाव डाला और बदले की भावना से कार्रवाई शुरू की। ईडी के माध्यम से केन्द्र सरकार चाहे कांग्रेस को बदनाम करने का कितना भी प्रयास कर ले, अंत में जीत सच्चाई की ही होगी।

Related posts

आरक्षण आंदोलन को लेकर दो गुटों में बंटे गुर्जर, एक संतुष्ट तो दूसरा सड़क और पटरी पर

admin

प्रगतिशील किसान, कृषि व्यवसायी एवं कृषि निर्यातकों का राज्य स्तरीय समम्मेलन का आयोजन 28 अगस्त को

Clearnews

खड्डा बस्ती के 12 प्लॉट बेचकर जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने कमाए 17 करोड़

admin