जयपुर

जैसलमेर (Jaisalmer) में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट तालिबान (Taliban) नाम की टीम के खेलने पर तनाव (Tension), ग्रामीणों की नाराजगी के बाद आयोजकों ने टीम पर लगाया प्रतिबंध (Ban)

इन दिनों खबरों में दो ही नाम हैं एक अफगानिस्तान और दूसरा अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाला आतंकी संगठन तालिबान Tension)। अफगानिस्तान में आमजन पर तालिबान आतंकी जिस तरह के जुल्म ढा रहे हैं, उनकी दुनिया के देशों में थू-थू हो रही है। लेकिन, इस तालिबान के प्रति सहानुभूति रखने वाले भी कम नहीं है।

राजस्थान के जैसलमेर (Jasalmer) जिले के भनियाना गांव में चल रहे एक क्रिकेट टूर्नामेंट में तालिबान नाम क्रिकेट टीम को खिलाये जाने पर तनाव (Tension) हो गया है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजकों ने ‘तालिबान’ नाम की टीम टूर्नामेंट से हटा दिया है। आयोजकों ने माफी मांगते हुए स्पष्टीकरण दिया है कि इस टीम को गलती से शामिल किया गया था।

उल्लेखनीय है कि भनियाना गांव राजस्थान का पाकिस्तान की सीमा के निकट पोखरण से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पोखरण फायरिंग रेंज के निकट इस गांव के आसपास के क्षेत्र को संवेदनशील माना जाता है। यहां नियमित रूप से सैनिकों की आवाजाही रहती है।

आयोजकों की ओर से तालिबान टीम के बारे में बताया गया है कि टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले मैच के बाद ही इस टीम को हटा दिया गया और उस पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। आयोजकों ने अपनी गलती मानते हुए ग्रामीणों से माफी मांगी है और कहा कि आइंदा इस तरह की गलती नही होगी।

Related posts

डॉ लता सुरेश होंगी रूस में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी LIBCOM-2023 की मुख्य वक्ता व विशिष्ट अतिथि

Clearnews

राजस्थान में छोटे उद्यमियों (small entrepreneurs), दस्तकारों (artisans), बुनकरों (weavers) के 8.04 करोड़ रुपए का बकाया माफ

admin

अब होगा शहरी सरकार में घमासान, ग्रेटर महापौर ने 7 अप्रेल को बुलाई साधारण सभा की बैठक

admin