जयपुर

लोक कलाओं की हमारी परम्पराओं को बचाए रखना जरूरी-मिश्र

सांस्कृतिक विरासत के दस्तावेजीकरण के लिए मिलकर कार्य करने का किया आह्वान

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आधुनिकता के शोरगुल में लोक कलाओं की हमारी परम्पराओं को बचाए रखना जरूरी है। उन्होंने लोक कलाओं की पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही विरासत को समय संदर्भों के साथ संरक्षित और विकसित करने का आह्वान किया है।


मिश्र शनिवार को राजभवन में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् द्वारा आयोजित ‘कला संवाद’ कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे यहां शास्त्रीय नृत्य और संगीत के घराने हैं, उसी तरह राजस्थान में लोक कलाओं के घराने हैं। इन घरानों ने राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी सहेजकर रखा है। उन्होंने ऐसे कलाकारों को सरकार और समाज द्वारा मिलकर सहयोग करने और सांस्कृतिक विरासत के दस्तावेजीकरण के लिए भी मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने कहा कि किसी भी सभ्यता के अस्तित्व और सांस्कृतिक अस्मिता की जब भी बात की जाती है तो सबसे पहले कलाओं के लोक स्वरूपों पर ही विचार किया जाता है। उन्होंने अल्लाह जिलाई बाई और उनकी मांड राग की चर्चा करते हुए कहा कि विदेशों तक ‘पधारो म्हारे देश’ के जरिए राजस्थान की लोक संस्कृति उस महान कलाकार के जरिए ही पहुंची। उन्होंने राजस्थान की ढोली, मिरासी, दमामी, लंगे, मांगणियार, कालबेलिया आदि जातियों और उनके कला योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इनकी कला का प्रभावी रूप में दस्तावेजीकरण भी किया जाना चाहिए।

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के अध्यक्ष डॉ. विनय सहबुद्धे ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि राजस्थान के राजभवन से लोक कलाकारों से संवाद की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का प्रयास है कि सुदूर देशों तक भारतीय कलाओं के जरिए हमारी संस्कृति का प्रसार हो। उन्होंने देश के तंतु वाद्यों की परम्परा को विदेशों में भी संरक्षित किए जाने और इनके लिए वातावरण निर्माण हेतु कलाकारों के सहयोग का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि राजस्थान के लोक कलाकारों ने पूरे भारत की दूसरी कलाओं के मेल से अपने आपको समृद्ध और संपन्न किया है।


इस अवसर पर मि़श्र और डॉ.सहबुद्धे ने लोक कलाकारों से एक-एक कर संवाद भी किया और उनकी कलाओं तथा योगदान के साथ भविष्य की योजनाओं तथा सहयोग पर चर्चा की।
सुप्रसिद्ध लोक गायिका बेगम बतूल ने गणेश वंदना करने के साथ ही ‘पधारो म्हारे देशÓ की सुमधुर प्रस्तुति दी। उनके साथ में वहां उपस्थित मांगणियार, लंगा, सपेरा समुदाय के कलाकारों ने भी स्वर मिलाते हुए लोक का सामुहिक स्वर-उजास बिखेरा। कार्यक्रम का संयोजन प्रख्यात कलाकार अनवर हुसैन ने किया।

Related posts

पंचायत व जिला परिषद चुनाव (Panchayat and Zilla Parishad elections) ने बढ़ाई राजस्थान कांग्रेस में अंतरकलह, क्रॉस वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक (Gehlot supporter) मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin

राजस्थान में विधायक कोष की राशि 5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष करने की स्वीकृति लेकिन 3 करोड़ रुपये देने होंगे कोविड टीकाकरण के लिए

admin

चुनाव यूपी (Elections in UP) में, जाति-धर्म (caste and religion) की सियासत राजस्थान (Rajasthan) में तेज

admin