जयपुर

अब राहुल-गहलोत कांग्रेस के कितने गडढ़े भर पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी

सड़क विवाद पर पूनिया ने सरकार को घेरा

जयपुर। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और पीडब्ल्यूडी मंत्री के बीच हुए सड़क विवाद को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान सरकार पर तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी और गहलोत कांग्रेस के कितने गड्ढे भर पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार में उतने की गड्ढे हैं, जितने गड्ढे मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र जोधपुर की सड़कों में है। गहलोत को जोधपुर में 10 किलोमीटर के लिए हैलिकॉप्टर की यात्रा करनी पड़ी, यदि वह सड़क से जाते तो उनके नट-बोल्ट हिल जाते। पूनिया ने कहा कि प्रदेश की सड़कों की हालत का मैं प्रत्यक्षदर्शी हूं और जोधपुर में सड़कों की हालत का एक वीडियो लेकर आया हूं। वीडियो में पूनिया कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री गहलोत भेदभाव नहीं करते हैं। पूरे प्रदेश में सड़कों का जो हाल है, वहीं हाल उनके निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर का भी है। यही कारण है कि उन्हें 10 किलोमीटर की यात्रा हैलिकॉप्टर से करनी पड़ी। यह सरकार विकास विरोधी है।

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने यह बात कही है, तो यह ज्यादा पुख्ता हो जाती है, क्योंकि गले में पट्टा बांधे सरकार का एक मंत्री यह बात कह रहा है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री को यह बात कही कि उनके कारण यह हाल हुआ है। यह दशा कांग्रेस पार्टी की, मंत्रीमंडल की, सड़कों की सभी की यह हालत है, ऐसे में राहुल गांधी और गहलोत कितने गड्ढे भर पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।

Related posts

मेडिकल ऑक्सीजन और टीकों की कमी पर गहलोत ने कसा मोदी पर तंज, रैलियां छोड़कर मेडिकल व्यवस्था ठीक करने पर दें ध्यान

admin

सड़क सुरक्षा मास में वाहन चालकों को नि:शुल्क हैलमेट वितरण

admin

नगर निगम जयपुर हैरिटेज के बोर्ड पर संकट के बादल छाए तो हरकत में आए विधायक (legislators), निर्दलीय पार्षदों (independent corporators) की चेतावनी के बाद कमेटियां बनाने पर बनी सहमति, हैरिटेज निगम में बनेगी 24 समितियां

admin