जयपुर

राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड (राजसिको) के जल्द तैयार होंगे नये इनलैण्ड कन्टेनर डिपो

व्यापर के साथ नए रोज़गार के अवसर करेंगे प्रदान

जयपुर। राजस्थान लघु उद्योग निगम राजस्थान में इनलैण्ड कन्टेनर डिपो के माध्यम से निर्यात की बुनियादी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है, जो जोधपुर और जयपुर में स्थित है। वर्तमान में केवल आयात और निर्यात की सुविधाए इनलैण्ड कन्टेनर डिपो (आई.सी.डी.) जोधपुर एवं जयपुर के माध्यम से प्रदान की जा रही है। इसके अलावा हवाई मार्ग से आयात निर्यात की सुविधाए सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर में स्थित एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

भीलवाडा में इनलैण्ड कन्टेनर डिपो का संचालन इसी वित्तीय वर्ष में शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा साथ ही जोधपुर के सालावास रेल्वे स्टेशन के पास तनावडा ग्राम में एक अतिरिक्त इनलेण्ड कंटेनर डिपो की स्थापना की जा रही है।

वहीं राजसिको की ओर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10000 व्यक्तियों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। इसको लेकर राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया कि नए बन रहे इनलैण्ड कंटेनर डिपो राजस्थान में आयात और निर्यात को और ज्यादा गति पहुचाएंगे, वहीं नये डिपो से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

Related posts

आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपनी सभी कार्यकारिणी भंग की, नये सिरे से होगी गठित

admin

राजस्थान साहित्य अकादमी का पुरस्कार-सम्मान समारोह शुक्रवार को, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री देंगे पुरस्कार, ओटीएस में प्रदेशभर से जुटेंगे साहित्यप्रेमी

Clearnews

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट रोड शो गुरुवार 1 जून को जोधपुर में होगा

Clearnews