अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

कोरोना से टली होमगार्डों की भर्ती अब फिर से होगी

जयपुर। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में टली होमगार्डों की भर्ति अब फिर से शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार की ओर से होमगार्ड स्वयंसेवकों के ढाई हजार रिक्त पदों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी 10 जून से 9 जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महानिदेशक होमगार्ड राजीव दासोत ने बताया कि सरकार की ओर से पूर्व में 4 मार्च को गृह रक्षा दलों की बटालियनों की विभिन्न कंपनियों में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 2 हजार 500 रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी की थी। कोरोना महामारी आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गई थी।

अब केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शिथिलता प्रदान किए जाने के बाद आवेदन तिथि घोषित की गई है। नामांकन के समस्त चरणों पंजीकरण, प्रमाणपत्रों की जांच, शारीरिक माप-तोल, शारीरिक दक्षता परीक्षा व विशेष योग्यता का विवरण विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Related posts

उ.प. राजस्थान में लू का कहर जारी, पूर्वी राजस्थान में 12-14 जून के मध्य मानसून पूर्व (Pre Monsoon) की बरसात के कारण मिलेगी गर्मी से राहत

admin

कोरोना मामलों (Corona cases) के आंकड़े कम और ज्यादा करने के राजस्थान सरकार के निर्देश (Direction) वाले बयान के बाद भरतपुर के डॉ. पवन गुप्ता को रात में ही स्थानांतरित कर सरमथुरा के लिए किया रिलीव

admin

नहीं रहे बनस्थली विद्यापीठ (Banasthali Vidyapeeth) के वाइस चांसलर (Vice Chancellor) प्रो. आदित्य शास्त्री, जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में 24 मई को निधन

admin