अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

कोरोना से टली होमगार्डों की भर्ती अब फिर से होगी

जयपुर। कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में टली होमगार्डों की भर्ति अब फिर से शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार की ओर से होमगार्ड स्वयंसेवकों के ढाई हजार रिक्त पदों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी 10 जून से 9 जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महानिदेशक होमगार्ड राजीव दासोत ने बताया कि सरकार की ओर से पूर्व में 4 मार्च को गृह रक्षा दलों की बटालियनों की विभिन्न कंपनियों में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 2 हजार 500 रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी की थी। कोरोना महामारी आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि आगामी सूचना तक स्थगित कर दी गई थी।

अब केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शिथिलता प्रदान किए जाने के बाद आवेदन तिथि घोषित की गई है। नामांकन के समस्त चरणों पंजीकरण, प्रमाणपत्रों की जांच, शारीरिक माप-तोल, शारीरिक दक्षता परीक्षा व विशेष योग्यता का विवरण विभाग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Related posts

राजस्थान में छोटे उद्यमियों (small entrepreneurs), दस्तकारों (artisans), बुनकरों (weavers) के 8.04 करोड़ रुपए का बकाया माफ

admin

सीबीएसई परिणाम 2024 : उल्टी गिनती शुूरू हो चुकी है..इस दिन और इस जगह जारी होंगे कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम

Clearnews

आदमी पार्टी में जाएंगे या फिर नयी पार्टी बनाएंगे कांग्रेस के दमदार नेता सचिन पायलट, हवाओं में तैर रहा है यह सवाल..

Clearnews