जयपुर

पन्‍द्रहवीं विधानसभा का अष्‍टम सत्र सोमवार से

जयपुर। पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा का अष्‍टम सत्र सोमवार 23 जनवरी से शुरू होगा। सत्र की तैयारियों की जानकारी विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा से ली। अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने सत्र से सम्‍बन्धित आवश्‍यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

सोमवार 23 जनवरी को सुबह 11 बजे राज्‍यपाल कलराज मिश्र अभिभाषण देने के लिए विधानसभा पहुंचेंगे। राज्यपाल मिश्र सोमवार को विधान सभा के आठवें सत्र में अभिभाषण देंगे। विधानसभा में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा राज्‍यपाल मिश्र का स्‍वागत करेंगे। राज्‍यपाल को विधानसभा में आर.ए.सी. बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राज्‍यपाल को सदन में प्रोशेसन के साथ ले जाया जाएगा।

Related posts

राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और करौली हिंसा पर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

admin

अच्छा सृजन, संस्कार और समानता ही राष्ट्र को उन्नति की ओर ले जा सकता है: वी शान्ता कुमारी

Clearnews

नगर निगम जयपुर हैरिटेज के बोर्ड पर संकट के बादल छाए तो हरकत में आए विधायक (legislators), निर्दलीय पार्षदों (independent corporators) की चेतावनी के बाद कमेटियां बनाने पर बनी सहमति, हैरिटेज निगम में बनेगी 24 समितियां

admin