जयपुर

जयपुर यूथ कॉनक्‍लेव में बोले जोशी मेहनत और आत्‍मविश्‍वास से मिलती है सफलता

जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने रविवार को यहां मानसरोवर स्थित टैगोर इन्‍टरनेशनल स्‍कूल में आयोजित जयपुर यूथ कॉनक्‍लेव 2023 में युवाओं को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि राजनीति क्षेत्र में सफलता के लिए आत्‍मविश्‍वास के साथ अधिक से अधिक सार्थक जानकारी और कठिन मेहनत का होना आवश्‍यक है। उन्‍होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाकर हम समाज की सेवा कर सकते है।

डॉ. जोशी ने युवाओं को राजनीति के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरणा दी। उन्‍होंने कहा कि युवाओं को इसके लिए मेहनत करनी होगी, विभिन्‍न विषयों की जानकारी रखनी होगी और आगे बढ़ने की पहल करनी होगी। डॉ. जोशी ने अपने युवा काल के अनुभव युवाओं को सुनाये। उन्‍होंने कहा कि वे साधारण परिवार से है लेकिन राजनीति के क्षेत्र में कार्य करने के प्रण ने उन्‍हें आगे बढ़ने के अवसर दिये। डॉ. जोशी ने वरिष्‍ठ राजनीतिज्ञों के समक्ष युवाओं को अपनी बात रखने के गुण सिखाये।

विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि अपनी जिम्‍मेदारियों को समझें, अपने कर्त्तव्‍यों और अधिकारों को जाने और जनहित के मुद्दों पर निरन्‍तर चर्चा करेंगे तो युवाओं को सफलता अवश्‍य मिलेगी। कार्यक्रम में रसिद किदवई, कमल राठौड, योगिता भायाना, गोतम सिंह सेठ और राहुल काजला सहित उच्‍च शिक्षा में अध्‍यनरत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Related posts

मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर को हटवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

admin

मतदाता सूची में 27 अक्टूबर तक नाम जुड़वा सकते हैं पात्र वंचित मतदाता – भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है आवेदन

Clearnews

‘हार्ट कॉन्क्लेव 2024’ में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय नहीं, सबसे पवित्र सेवा कार्य, हृदय रोग से बचाव और उपचार के लिए हों प्रभावी कार्य

Clearnews