अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरशिक्षाश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

राजस्थान विश्वविद्यालय में शुरू होगा माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र से माइनिंग इंजीनियरिंग का एडवांस डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा। प्रदेश में माइनिंग सेक्टर में रोजगार की विपुल संभावनाओं को देखते हुए यह कोर्स शुरू किया जा रहा है।

राजस्थान विश्वविद्यालय ने दो वर्षीय एडवांस डिप्लोमा कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति दी है। माइनिंग क्षेत्र में काम करने वाले शिक्षण संस्थान इसके लिए विश्वविद्यालय से सम्बद्धता ले सकेंगे।

राजस्थान राज्य आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने बातया कि राजस्थना में 25 हजार से अधिक माइन्स हैं। जिनमें प्रशिक्षित ब्लास्टर, फॉरमैन, माइनिंग मेट, फस्र्ट व सैकंड क्लास माइन्स मैनेजरों की आवश्यकता होती है, लेकिन अधिकांश माइन्स में प्रशिक्षित स्टॉफ उपलब्ध नहीं है।

पंवार ने बताया कि इस क्षेत्र में 10 से 15 हजार युवाओ को रोजगार मिल सकता है। कौशल क्षमताओं को आगे लाने और एडवांस डिप्लोमा कोर्स तैयार करने के लिए भारत सरकार के सेवानिवृत्त डायरेक्टर माइन्स सेफ्टी को विश्वविद्यालय की माइनिंग इंजीनियरिंग स्किल डीन मनोनीत किया गया है। इस डिप्लोमा कोर्स में 10+2 शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी डिप्लोमा कर सकता है।

Related posts

राजस्थान में शुरू हुई काले झंड़ों की राजनीति

admin

पूनिया का सरकार (government) पर हमला, कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति (internal politics) से प्रदेश की जनता (public) प्रभावित

admin

ジャック・ブラック将校の陰茎は https://mrbetgames.com/jp/privacy-policy/ Thps リマスターですか?

admin