क्राइम न्यूज़दिल्ली

वाराणसी पहुंचे तेजप्रताप यादव को होटल वालों ने सामान समेत बाहर निकाला, रात में ही उल्टे पांव रवाना

बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी के एक होटल में बदसलूकी की घटना सामना आई है। होटल मैनेजमेंट ने मंत्री की गैरमौजूदगी में उनका व उनकी सिक्योरिटी का सामान रेसप्शन पर रखवा दिया। तेज प्रताप यादव के निजी सचिव को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस होटल जाकर मामले की पूछताछ कर रही है

मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित होटल आर्कडिया के रूम नंबर 205 और उनके निजी सहायक और  सिक्योरिटी रूमनंबर  206 में ठहरे थे। तेजप्रताप यादव जब पूजा दर्शन और अस्सी घाट होकर लौटे तो उन सबका सामान रिसेप्शन पर रखा मिला। मंत्री जी की गैर मौजूदगी में उनका कमरा खोलकर सामान बाहर रखना सुरक्षा कि दृष्टि से बिलकुल गलत है इसलिए तेजप्रताप के निजी सचिव ने होटल के महाप्रबंधक और स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

तेज प्रताप यादव के पर्सनल सिक्रेटरी विशाल सिन्हा ने सिगरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने कहा है कि तहरीर के आधार पर इस केस पर नियमानुसार कारवाही की जाएगी।  होटल के जी एम द्वारा भी तेजप्रताप से माफ़ी मांगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस होटल मैनेजमेंट से पूछताछ कर रही है।

Related posts

भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, यह बड़ा दिग्गज गैरमौजूद

Clearnews

भारतीय छात्रा की मौत पर हंसा अमेरिकी पुलिस ऑफिसर और कहा कि 9 लाख का चेक लिख दो बस… भारत ने की कार्रवाई की मांग

Clearnews

देश के 49 शहरों में सोमवार को बंद रहेंगे बैंक..

Clearnews