जयपुररेलवे

दिल्ली-जयपुर-दिल्ली के लिए चलने वाली डबलडेकर ट्रेन 16 व 18 अप्रेल को रद्द, गुड़गांव तक चलेगी वंदे भारत..!

अजमेर से वंदेभारत एक्सप्रेस चलने के बाद जयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस को 16 व 18 अप्रेल को रद्द कर दिया गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला और रेवाड़ी सेक्शन के बीच पालम व बिजवासन के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण डबल डेकर,आलाहजरत एक्सप्रेस सहित बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। वहीं हाल ही में शुरू हुई अजमेर से दिल्ली कैंट जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का भी संचालन प्रभावित होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 12985 और 1298686 जयपुर-दिल्ली-जयपुर डबल डेकर 16 और 18 अप्रेल को रदद रहेगी। इसके अलावा दिल्ली रूट की अन्य 17 ट्रेनों का संचालन अलग-अलग दिन रदद रहेगा। ट्रेन संख्या 20977 और 20978 अजमेर दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 16 और 18 अप्रेल को गुड़गांव तक ही किया जाएगा।
ट्रेन नंबर 14646 जम्मूतवी जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस और देहरादून से ओखा जाने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन दिल्ली, रेवाड़ी, भिवानी होते हुए जाएगी। आलाहजरत एक्सप्रेस 16 और 18 अप्रेल को दिल्ली अबोहर रेवाड़ी होकर संचालित होगी। यह ट्रेन रेवाड़ी,अबोहर होते हुए दिल्ली जाएगी और फिर वहां से बरेली के लिए रवाना होगी।

Related posts

राज्यसभा चुनावों से पहले भाजपा विधायकों की भी हुई बाड़ाबंदी, 64 विधायक पहुंचे आगरा रोड जामडोली के आगे होटल में

admin

पद्म पुरस्कार सम्मान (द्वितीय संस्करण): राजस्थान की प्रसिद्ध हस्तियों को राष्ट्रपति से मिले पद्मश्री पुरस्कार

Clearnews

स्टार वेयरहाउसिंग ने राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास को 60 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट किये

admin