जयपुरशिक्षा

राजस्थान: इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग के लिए 421 करोड़ रुपए किये गये मंजूर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिली स्वीकृति

जयपुर में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (आरआईएएल) के लिए 421 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस राशि में 180 करोड़ रुपए से भवन निर्माण, 145 करोड़ रुपए से विभिन्न नवाचार एवं अनुसंधान केन्द्रों/स्कूलों की स्थापना, 7 करोड़ रुपए से आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही भवन रख-रखाव के लिए आगामी 4 वर्षों में 20 करोड़ रुपए तथा आगामी 5 वर्षों में आरआईएएल के संचालन के लिए 69 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में उन्नत तकनीक युक्त युवा शक्ति उपलब्ध होगी। युवाओं, उद्योगों, एमएसएमई एवं स्टार्ट-अप्स को इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग, मेडिकल टेक्नोलाॅजी, क्लाइमेट टेक्नोलाॅजी एवं एग्रीकल्चर टेक्नोलाॅजी जैसे नवीनतम उन्नत प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान करने का मौका मिलेगा। यह संस्थान उन्नत प्रौद्योगिकी से जुड़े कार्यों में परामर्शदात्री के रूप में कार्य करेगा। राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग बनने से युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होंगे ।

Related posts

वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी पहुंचे न्यायालय की शरण

admin

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 टीम की आंखों में धूल झोंकने के लिए सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों की दो दिन की छुट्टियां निरस्त

admin

महेश जोशी को भेजे नोटिस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

admin