जयपुर

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आरएसी बैंड द्वारा राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या 15 अप्रेल 2023 को शाम 6ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक जयपुर के सेन्ट्रल पार्क में बैण्ड वादन किया गया।

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा की मौजदूगी में हुए बैंड वादन के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे। मिश्रा ने बैंड वादन के बाद बैंड में शामिल कलाकारों से मिलकर उनकी हौंसला अफजाई की।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आरएसी विशाल बंसल ने बताया कि आम नागरिकों के लिए किये गए इस बैण्ड वादन में सेंट्रल बैंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बेंड के साथ ही चौथी, पांचवी, तेरहवीं व चौहदवीं आरएसी एवं जयपुर पुलिस बेंड द्वारा अत्यंत आकर्षक मधुर स्वर लहरियां बिखेरी गई।


इस अवसर पर एडीजी सुनील दत्त, गोविन्द गुप्ता, वीके सिंह, बिपिन पांडेय एवं महानिरीक्षक पुलिस एस परिमाला, सुरेन्द्र गुप्ता, राजेश मीणा, लता मनोज कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

राजीविका का ‘‘सखी सम्मेलन’’ आज, मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता…करेंगे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओें के लिए कई घोषणाएं

Clearnews

पेट्रोलियम अन्वेषण कार्य में लाई जाएगी तेजी

admin

उ.प. रेलवे की 8 त्योहार विशेष रेलसेवाएं रद्द, एक का मार्ग बदला

admin