जयपुरपुलिस प्रशासन

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को बैंडवादन के बाद आज सीएम गहलोत ने ली परेड की सलामी

राजस्थान में पुलिस स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को आएरएसी ने बैंड वादन किया गया था। इसके बाद आज, रविवार को राजस्थान पुलिस अकादमी में विशेष परेड समारोह का आयोजन जिसकी सलामी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली। इस परेड में प्रशिक्षु आईपीएस शहीन सी के नेतृत्व में परेड में आरएसी, आयुक्तालय, निर्भया स्क्वायड, हाड़ी रानी बटालियन, मेवाड़ भील कोर, यातायात पुलिस, एसडीआरएफ की टुकड़ियां शामिल रही।
राजस्थान के महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने आज के कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में बताया कि 16 अप्रेल 1949 में राजस्थान पुलिस एकीकरण अध्यादेश जारी होने के साथ ही राजस्थान पुलिस की स्थापना हुई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक लाख 12 हजार फोर्स की राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के साथ ही हिंसा व अपराध की रोकथाम कर लिए तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने पुलिस के आधुनिकीकरण व सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किये गए कार्यो के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश की शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए आश्वस्त किया।
महानिदेशक पुलिस एवं आरपीए निदेशक राजीव शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद दिया ही साथ में उन्होंने राजस्थान पुलिस की क्षमता बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री द्वारा किये प्रयासों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने व डीजीपी मिश्रा ने मुख्यमंत्री गहलोत को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।

11 पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के तहत रविवार, 16 अप्रेल को राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित चिकित्सालय में 111 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा और डीजीपी व आरपीए निदेशक राजीव शर्मा ने रक्तदाताओं से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। आरपीए की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सीमा चौधरी ने बताया कि कुल 111 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि महानिदेशक मिश्रा के निर्देशानुसार इस रक्त का उपयोग कैन्सर व थैलेसीमिया के रोगियों के उपचार के लिए किया जा सकेगा।

सोमवार और मंगलवार को सेमीनार

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सोमवार व मंगलवार को राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित ऑडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया गया है। इन सेमिनार को विख्यात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण एवं विषय विशेषज्ञ सम्बोधित करेंगे।

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार, 17 अप्रेल को प्रातः 10 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी सभागार में INDIAN POLICE : PRESENT DAY CHALLENGES AND ROAD MAP FOR THE FUTURE विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया है। इस सेमीनार को सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारीगण- सीआरपीएफ के पूर्व डीजीपी के. विजय कुमार, महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी डी शिवानन्दन और सुरक्षा सलाहकार शांतनु मुखर्जी संबोधित करेंगें।

Related posts

अल्जाइमर (Alzeimer’s) के स्पीड ब्रेकर: औषधि (medicine), सक्रियता (Activeness) और देखभाल (Care)

admin

राजस्थान(Rajasthan) में रात 11 से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू (Public discipline curfew), शादी समारोहों (wedding ceremonies) में शामिल (attend) होने के लिए 200 लोगों तक की अनुमति

admin

पेपर लीक घोटाले के विरुद्ध शान्तिपूर्ण प्रदर्शनरत अभाविप कार्यकर्ताओं पर राजस्थान सरकार द्वारा लाठीचार्ज निंदनीय: अभाविप

admin