जयपुरप्रशासन

सूडान से मुंबई तक पहुंचे प्रवासी भारतीयों में से 9 राजस्थानी 28 अप्रेल को पहुंचेंगे अपने घर

सूडान में उत्पन्न आंतरिक संकट के बीच गुरुवार दोपहर 3 बजे जेद्दा से भारतीयों को लेकर फ़्लाइट IFC 9723 मुंबई पहुंच गयी। इस फ्लाइट में 9 प्रवासी राजस्थानी हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इन प्रवासी राजस्थानियों के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे ताकि इस विभीषिका को झेलकर आए राजस्थान के प्रवासियों को सुरक्षित अपने घर भेजा जा सके। अब 28 अप्रेल की सुबह इन सभी राजस्थानी नागरिकों को गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सूडान से लौटे राजस्थानियों में बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, जयपुर, उदयपुर व टोंक के प्रवासी राजस्थानी मुंबई पहुंचे हैं। राजस्थान राज्य की एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी व चीफ़ रेज़िडेंट कमिश्नर शुभ्रा सिंह के निर्देशन में राजस्थान भवन के उप महाप्रबंधक मनोज तिवारी, राजस्थान भवन के असिस्टेंट मैनेजर सौरभ सिन्हा ने इन्हें रिसीव किया। सूडान से लौट रहे प्रवासियों की सारी व्यवस्थाएं देख रहे राजस्थान फाउंडेशन के आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार अपने प्रवासी राजस्थानी नागरिकों को सुरक्षित भारत वापस लाने तथा उन्हें अपने गंतव्य स्थानों पर पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts

बालिकाओं में आत्मविश्वास बढाने में प्रभावी भूमिका निभा रही हैं महिला सखियां:गहलोत

admin

चौपाटियों (Chowpatty) पर उठी चाट (chaat) की महक (smell) , ‘जल-भुन’ गए जयपुर वाले (people of Jaipur)

admin

छह दशकों में अपना मुख्यालय भी नहीं बनवा पाया पुरातत्व विभाग

admin