जयपुरसामाजिक

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी शुक्रवार 28 अप्रेल को करेंगे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का उद्घाटन, देश-प्रदेश के मसालों की खुशबू से महकेगा जवाहर कला केंद्र का प्रांगण

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी शुक्रवार, 28 अप्रेल को शाम 5.00 बजे जयपुर स्थित जवाहर कला केन्द्र में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023 का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया एवं उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव भी उपस्थित रहेंगे। यह मेला 28 अप्रेल से 7 मई, 2023 तक आयोजित होगा। सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित हो रहे इस मसाला मेले में जयपुरवासी देश व प्रदेश के मसालों की 100 से अधिक स्टालों पर खरीद कर सकेंगे। सहकारिता मंत्री आंजना ने बताया कि मसाले दैनिक उपभोग की आवश्यकता होते हैं लेकिन केमिकलयुक्त व अन्य मिलावटी मसाले आम आदमी के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालते हैं। इन दुष्प्रभावों से बचने के लिए राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जो गत कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाला सहकार मसाला मेला अब राष्ट्रीय स्वरुप प्राप्त कर चुका है और जयपुरवासियों को इस मेले की प्रतीक्षा रहती है।
रजिस्ट्रार, सहकारिता मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों, खासतौर से पंजाब, उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल सहित अन्य राज्यों की सहकारी संस्थाएं मसाले लेकर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि सहकार मसाला मेला 28 अप्रेल से 07 मई तक प्रातः 11 से 9 बजे तक जवाहर कला केन्द्र पर आयोजित होगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। उन्होंनेे बताया कि जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में सभी संभागों की प्रमुख सहकारी संस्थाओं द्वारा साबुत, पिसे हुए मसालें उपलब्ध कराने के साथ ही मौके पर ही मसालों को पीस कर उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी होगी। मेला स्थल पर छाया-पानी और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है।
प्रबंध संचालक, राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक एवं मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि सहकार मसाला मेले में क्षेत्र विशेष के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। जिनमें भीनमाल का जीरा, नागौर की दाना मैथी, हरी मैथी, रामगंज मंडी का धनिया, जोधपुर के मथानिया, सवाई माधोपुर व टोंक की मिर्च, भीण्डर का अजवाइन, भुसावर व भीलवाड़ा के आचार, महिला सहकारी समितियों के कई तरह के पापड़-मंगोड़ी, आचार व अन्य उत्पाद उपलब्ध होंगे। इसके अलावा उपभोक्ता संघ के उपहार ब्राण्ड के मसालें, बूंदी व बारां के चावल, तिलम संघ का तेल, आंवला उत्पाद, शरबत, ज्यूस और अन्य बहुत सारें उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। सीकर का प्याज, चित्तौडगढ़ का लहसुन और भी कई उत्पाद मेले में होंगे।

Related posts

सियासी रण में विपक्ष को किया बेदम

admin

जयपुर (Jaipur) में युवती का मर्डर (murder)-पहली मंजिल पर कमरे में अकेली थी, गला रेत कर हत्या

admin

नगर निगम (municipal corporation) में ठेकेदारों (contractors) की फाइलें रुकते (stoppage) ही होने लगती है धन की बरसात(Rain of money)

admin