जयपुरपुलिस प्रशासन

Rajasthan: राजकीय मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों में खुलेंगी पुलिस चौकियां,9 चौकियों के लिए सृजित होंगे 63 नये पद

राजस्थान राज्य में राजकीय मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों में पुलिस चौकियां खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसी 9 पुलिस चौकियों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ये पुलिस चौकियां राजकीय जनाना अस्पताल मेडिकल कॉलेज भरतपुर, राजकीय हरिबक्श कांवटिया चिकित्सालय जयपुर, टीबी अस्पताल शास्त्रीनगर जयपुर, राजकीय डेंटल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुभाष नगर जयपुर, आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, एसआर गोयल सैटेलाईट अस्पताल सेठी कॉलोनी जयपुर, राजकीय आरडीबीपी जयपुरिया अस्पताल जयपुर, राजकीय मनोचिकित्सालय ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर एवं राजकीय जेकेलोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कोटा में स्थापित होंगी।
इन चौकियों में प्रत्येक में 1 उप निरीक्षक तथा 6 कॉन्स्टेबल सहित कुल 9 उपनिरीक्षक तथा 54 कॉन्स्टेबल के पदों का सृजन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध चिकित्सालयों में पुलिस चौकियां खोलने की घोषणा की थी।

Related posts

राशन का गेहूं और दाल का गबन, डीलर के खिलाफ एफआईआर

admin

राजस्थान के लोगों (People of Rajasthan) को मिलेगा ‘राइट टू हेल्थ’ (right to health), गहलोत सरकार (Gehlot government) लायेगी बिल

admin

भ्रष्टाचार (corruption) के सूत्र उच्चाधिकारियों (higher officials) तक पहुंचे तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी/ACB) के पास पहुंचने लगी घोटालों (scams) की शिकायतें (complaints)

admin