जयपुरपुलिस प्रशासन

Rajasthan: राजकीय मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों में खुलेंगी पुलिस चौकियां,9 चौकियों के लिए सृजित होंगे 63 नये पद

राजस्थान राज्य में राजकीय मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों में पुलिस चौकियां खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसी 9 पुलिस चौकियों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ये पुलिस चौकियां राजकीय जनाना अस्पताल मेडिकल कॉलेज भरतपुर, राजकीय हरिबक्श कांवटिया चिकित्सालय जयपुर, टीबी अस्पताल शास्त्रीनगर जयपुर, राजकीय डेंटल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुभाष नगर जयपुर, आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, एसआर गोयल सैटेलाईट अस्पताल सेठी कॉलोनी जयपुर, राजकीय आरडीबीपी जयपुरिया अस्पताल जयपुर, राजकीय मनोचिकित्सालय ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर एवं राजकीय जेकेलोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय कोटा में स्थापित होंगी।
इन चौकियों में प्रत्येक में 1 उप निरीक्षक तथा 6 कॉन्स्टेबल सहित कुल 9 उपनिरीक्षक तथा 54 कॉन्स्टेबल के पदों का सृजन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध चिकित्सालयों में पुलिस चौकियां खोलने की घोषणा की थी।

Related posts

सचिन पायलट की खुली बगावत से राजस्थान में गरमाई कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति

Clearnews

गुजरात से गहलोत का मोदी-शाह पर निशाना, कही हार्स टे्रडिंग के लिए बना रखी है 200 लोगों की टीम

admin

अहिंसा के रास्ते भारत बढ़ रहा है आगे, 75 साल से मजबूती के साथ लहरा रहा है हमारा राष्ट्रीय ध्वज: गहलोत

admin