जयपुरपर्यटन

7 दिवसीय युवा भ्रमण कार्यक्रम: राजस्थान के 400 युवाओं का दल रवाना, विभिन्न राज्यों की संस्कृति से होंगे रूबरू

राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने 3 से 9 मई तक आयोजित 7 दिवसीय ‘युवा भ्रमण कार्यक्रम‘ के तहत बुधवार 3 मई को जयपुर के यूथ हॉस्टल से युवाओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर युवा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछ्ले दिनों युवा सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसमें विजेता रहे युवाओं, कलाकारों और साहसिक खिलाड़ियों को राष्ट्रीय नेहरू युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत युवा भ्रमण कार्यक्रम में ऐतिहासिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, महापुरुषों की जन्मस्थली एवं अन्य राज्यों की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 400 से अधिक युवा चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य की यात्रा पर रवाना हुए।
लाम्बा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में युवाओं को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के कार्यों से प्रेरणा लेने और भारतीय कलाओं से रूबरू कराने के उद्देश्य से राजीव गांधी नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत आगामी वर्ष में 10 हजार युवाओं को सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए उत्तर- पूर्वी राज्यों सहित संपूर्ण देश में युवा भ्रमण कार्यक्रम पर भेजा जाएगा। उन्होेंने कहा कि युवा बोर्ड द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए प्रदेश के युवाओं को भ्रमण कार्यक्रम के लिए भेजा जा रहा है।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज पाराशर ने भ्रमण पर जाने वाले युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दीं। युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव श्री नरेश कुमार ठकराल ने भी युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
युवाओं में खासा उत्साह
इस युवा भ्रमण कार्यक्रम में चयनित होने वालीं जयपुर जिले की कविता आर्या ने बताया कि वे युवा सांस्कृतिक महोत्सव में भारतीय शास्त्रीय संगीत की विजेता रही थीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रमण कार्यक्रम पर जाने का उन्हें पहली बार मौका मिला है और वे देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों से मिलने और उनकी संस्कृति को जानने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
इसी तरह बाड़मेर के युवा छात्र राणाराम और उनके साथी सात दिवसीय यात्रा पर पंजाब और हिमाचल प्रदेश की यात्रा के लिए चयनित हुए हैं। वे सभी सम्मिलित रूप से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद करते हुए कहते हैं कि प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने और उनकी कलाओं को नए आयाम देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस भ्रमण कार्यक्रम से बहुत कुछ नया सीखेंगे और उन्हें भी अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर राजस्थान युवा बोर्ड के मनोनीत सदस्यगण तथा युवा मामले एवं खेल विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

स्टार वेयरहाउसिंग ने राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास को 60 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट किये

admin

राजस्थान में अब शहरी क्षेत्रों में भी मिलेगी रोजगार की गारंटी, 9 सितम्बर से शुरू होगी इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

admin

स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Governance Minister) शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा में किया चम्बल रिवरफ्रंट (Chambal Riverfront) और सर्किलों के विकास कार्य का निरीक्षण किया, सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता (quality) एवं समय से (timely) पूरे करने को कहा

admin

Leave a Comment