जयपुरप्रशासन

जोधपुर में खुलेगी राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थायी पीठ, संचालन के लिए होगा 13 नये पदों का सृजन

जोधपुर में अब राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण की स्थायी पीठ स्थापित होगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में ‘राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण’ की स्थायी पीठ खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इस पीठ का संचालन जोधपुर हाईकोर्ट के पुराने हेरिटेज भवन के कोर्ट नम्बर-19 में किया जाएगा। गहलोत ने राज्य कार्मिकों की सुविधा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने इस स्थायी पीठ में सदस्य के 2, सहायक रजिस्ट्रार का 1, सूचना सहायक के 2, वरिष्ठ सहायक के 2, कनिष्ठ सहायक के 3 एवं निजी सहायक ग्रेड-2 के 3 पदों सहित कुल 13 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। कार्यालय के लिए आवश्यक उपकरण एवं फर्नीचर हेतु 25 लाख रुपए का वित्तीय प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से राज्य कार्मिकों के सेवा से जुड़े प्रकरणों जैसे पेंशन, वेतन निर्धारण, पदोन्नति आदि का त्वरित निस्तारण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

Related posts

स्काउट गाइड आमजन को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरुक करें

admin

राजस्थान के पुरातत्व विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की उड़ाई धज्जियां

admin

जयपुर को एक और बड़ा तोहफा: अगले महीने से मेट्रो ट्रेन का विस्तार, यह होगा नया रूट

Clearnews