जयपुरप्रशासन

धुलंडी पर जयपुर शहर में होगी एक घंटा अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति..!

24 मार्च को होलिका दहन होगा और 25 मार्च को सुबह से रंग खेला जाएगा यान धुलंडी का त्योहार मनाया जाएगा। जयपुर में जलदाय विभाग की ओर से धुलंडी के त्योहार के मद्देनजर अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की है। जानकारी के मुताबित 25 मार्च को जयपुर शहर में 12.30 बजे से 1 घंटे के लिए जनता को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
जलदाय विभाग ने धुलंडी पर 25 मार्च को जयपुर शहर में पेयजल सप्लाई की अतिरिक्त व्यवस्था की है। बीसलपुर बांध से धुलंडी के दिन 50 एमएलडी अतिरिक्त पानी की सप्लाई होगी और 12रू30 बजे से 1 घंटे के लिए जनता को अतिरिक्त पानी दिया जाएगा। जलदाय विभाग हर साल धुलंडी पर आम जनता के लिए अतिरिक्त पानी की सप्लाई करता है।
तय सप्लाई के अतिरिक्त एक घंटे की सप्लाई
अतिरिक्त मुख्य अभियंता (क्षेत्र द्वितीय) अमिताभ शर्मा ने बताया कि धुलंडी के दिन शहर में दोपहर 12।30 बजे से 1।30 बजे तक पानी की अतिरिक्त सप्लाई की जाएगी। इस एक घंटे में शहर में चरणबद्ध रूप से अलग-अलग इलाकों में पानी की सप्लाई की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फील्ड में मुस्तैद रहें और अपने-अपने क्षेत्र में पानी की मांग का आकलन कर पेयजल वितरण सुनिश्चित करें। एक घंटे की अतिरिक्त सप्लाई शहर में होने वाली सुबह और शाम की तय सप्लाई के अलावा की जाएगी, जिससे आमजन को त्योहार के दिन पानी की किल्लत नहीं हो। फिलहाल जयपुर शहर में सुबह 490 एमएलडी पानी बीसलपुर बांध से प्रतिदिन सप्लाई किया जा रहा है।
आपको बता दें देश भर में सोमवार को धुलंडी का त्योहार धूमधाम से बनाया जाएगा। इस दिन लोग रंग गुलाल लगाकर होली का त्योहार बनाते हैं, इसलिए आम जनता को नहाने, कपड़े धोने के लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है। इसी आवश्यकता को देखते हुए जलदाय विभाग ने जयपुर शहर में अतिरिक्त पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया है। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।

Related posts

आईपीएल 2021 के शेष 31 मैचों के आयोजन के लिए 4 देशों के प्रस्ताव

admin

अंतरराष्ट्रीय विशेष योग्यजन दिवस पर सामाजिक न्याय (Social Justice) एवं अधिकारिता मंत्री (Empowerment Minister) ने 10 दिव्यांगजन (Divyangjan) को किया स्कूटी (scooty) वितरण

admin

बाड़मेर (Barmer) में मिग-21 (MIG-21) क्रैश (crash)-पायलट (pilot)सुरक्षित, कच्चे घरों में लगी आग

admin