जयपुरप्रशासन

राजस्थान में स्थित संस्थानों के पंजीयन के लिए जरूरी होगा संस्था आधार नंबर, ‘संस्था आधार’ पोर्टल की शुरुआत

राजस्थान के आपदा प्रबन्धन एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने राज्य के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा संचालित ‘संस्था आधार योजना’ के पोर्टल (संस्था आधार) का लोकार्पण किया है। उस मौके पर उन्होंने कहा कि अब राज्य के समस्त संस्थान/विभाग ऑनलाइन आधार या अन्य आईडी द्वारा पंजीयन करवाकर इस पोर्टल br.raj.nic.in पर संस्था आधार नम्बर प्राप्त कर सकते हैं। यह पोर्टल एनआईसी के सहयोग से तैयार किया गया है।
इन संस्थाओं के लिए आवश्यक होगा
राज्य के समस्त विभागों/बोर्ड/निगमों/स्वायतशासी संस्थाओं/निजी उद्यमों द्वारा राज्य सरकार से किसी भी प्रकार के अनुदान/लाभ सेवाएं देने या लेने के लिये संस्था आधार नम्बर अनिवार्य होगा। इस अवसर पर निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बीएल बैरवा, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआईसी अमित अग्रवाल, संयुक्त निदेशक (संस्था आधार) अशोक कुमार जैन उपस्थित रहे।

Related posts

कांग्रेस सबसे बड़ी कन्फ्यूज्ड पार्टी, इसके नेता हैं कन्फ्यूज्ड-अरुण सिंह

admin

4 दिसंबर को होगी राहुल गांधी की राजस्थान में एंट्री, मुख्यमंत्री गहलोत तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे

admin

गुटबाजों की नब्ज टटोलने आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन तैयारियों में जुटा रहा

admin