जयपुरसामाजिक

राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना अन्तर्गत मंगलवार 9 मई को चितौड़गढ़ जिले के पेच एरियां में स्थित विधायक कार्यालय में 21 दिव्यागों को स्कूटियां सौपी। इस अवसर पर आंजना ने कहा कि दिव्यांगों को दैनिक जीवन में सामान्य व्यक्ति से अधिक संघर्ष करना पड़ता है। सरकार इनके संघर्ष को कम करने के लिए सदैव तत्पर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा घोषित मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण कार्यक्रम इसी दिशा में ही एक कार्य है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से दिव्यांगों को मिलने वाले अवसरों में वृद्धि होगी। इसी प्रकार दिव्यांग क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं को प्रयास करने चाहिए।
इन्हें मिली स्कूटी-
मुख्यमंत्री दिव्याग स्कूटी योजनान्तर्गत सहकारिता मंत्री आंजना ने नसरीन बानो निम्बाहेड़ा, रंगलाल धाकड़ निवासी बडोली माधोसिंह, मो. शाबिर हुसैन निम्बाहेड़ा, रणवीर प्रताप सिंह अरनोदा, भगवतीलाल निम्बाहेड़ा, रामलाल मेघवाल निम्बाहेड़ा, मोहम्मद जावेद निम्बाहेड़ा, महेशचंद्र निम्बाहेड़ा, निर्मला वैष्णव निम्बाहेड़ा, नदलाल लसड़ावन, गोटी बाई मोठा अरनिया जोशी, सुगना बाई निम्बाहेड़ा, विजय सिंह जाट शाहबाद, बबिता प्रजापत, लिला बाई अजोता, दुर्गा कुंवर केली, राहुल धाकड़ बड़ावली, पंकज जाट फलवा, कमलेश दास सतखंडा, काजल जैन निम्बाहेड़ा, जसवंत सुथार कोटड़ीकला को स्कूटी सौपी। इस अवसर उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

Related posts

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश…! शाम को पता चला कि बच्चों ने की थी शरारत

Clearnews

जयपुर में रंग-बिरंगी हुई खाकी: होली पर आईपीएस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबलों तक खूब झूमे फिल्मी गीतों पर

Clearnews

राजस्थान में नयी गाइडलाइन (New guidelines) के मुताबिक विवाह समारोह (marriage ceremony) में केवल 100 लोग अनुमत, कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियां (teaching activities) 9 जनवरी तक बंद

admin