जयपुररोजगार

सवाई माधोपुर में मेगा जॉब फेयर 13 मई को, रजिस्ट्रेशन क्यूआर कोड जारी

कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 13 मई को सवाई माधोपुर जिले में ’राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ आयोजित किया जाएगा। आयुक्त रेणु जयपाल ने मंगलवार, 9 मई 2023 को यहां झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित आरएसएलडीसी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन क्यूआर कोड लॉन्च किया।
आयुक्त रेणु जयपाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मेगा जॉब फेयर का आयोजन कर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। अब तक 6 संभाग एवं जिला मुख्यालयों में ऐसे फेयर आयोजित करने के पश्चात् 13 मई को सवाई माधोपुर में केन्द्रीय बस स्टैंड के पास दशहरा मैदान में जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। इसमें 8 विभिन्न सेक्टर की 62 प्रोफाईल के साथ 8 हजार वेकेन्सी के साथ 25 नामी कंपनियां भाग लेगी। क्यूआर कोड की सहायता से आशार्थी स्कैन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जॉब फेयर सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा जो सायं 4 बजे तक चलेगा।
आयुक्त ने क्यूआर कोड लॉन्च करते हुए सवाई माधोपुर जिला कलक्टर को भेजा। इस अवसर पर रोजगार विभाग के निदेशक धर्मपाल मीणा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सचिन पायलट की खुली बगावत से राजस्थान में गरमाई कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति

Clearnews

राजस्थान आवासन मण्डल ने बनाया अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान, 12 दिन में 185 करोड़ रुपए की 1213 सम्पत्तियां बेची

admin

जयपुर ग्रेटर से कर्णावट और हैरिटेज से फारुकी बने उप महापौर

admin