जयपुर

हवामहल बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, 2 व्यापारियों को पकड़ने पर बाजार बंद कराया

जयपुर। नगर निगम हैरिटेज की ओर से गुरुवार को हवामहल बाजार, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और त्रिपोलिया बाजार में बरामदों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान निगम सतर्कता दस्ते के साथ एसीपी माणकचौक और थाना प्रभारी माणक चौक भी पुलिस बल के साथ कार्रवाई में मौजूद रहे।

इस दौरान हवामहल बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने पर सतर्कता दस्ते और माणकचौक थाना पुलिस ने दो व्यापारियों को पकड़ कर थाने में बिठा लिया। इसकी सूचना मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और व्यापारियों ने विरोध स्वरूप दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिराने शुरू कर दिए।

व्यापारियों को पकड़ने से नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकारी थाने पहुंच गए और व्यापारियों को पकड़ने का विरोध करने लगे। इस दौरान निगम दस्ते और थाना पुलिस की ओर से व्यापार मंडल से बाजार खोलने का अनुरोध किया गया, लेकिन व्यापार मंडल अड़ गया कि पहले व्यापारियों को छोड़ा जाए, तभी बाजार खुलेगा।

आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा और पकड़े गए दोनों व्यापारियों को छोड़ना पड़ा। व्यापरियों के छूटने के बाद बाजार में दोबारा दुकानें खुल गई। इसके बाद निगम दस्ते ने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमणों पर कार्रवाई नहीं की, बल्कि व्यापरियों को ही कहा गया कि वह खुद अपने स्तर पर बाहर के अतिक्रमण को हटाएं। कुछ व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिया। हवामहल बाजार के बाद निगम दस्ते ने बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और त्रिपोलिया बाजार में अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की।

Related posts

राजस्थान में खान विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 350 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व अर्जित, खनिज खोज व खनन गतिविधियों को दी जा रही है गति

admin

गोगामेड़ी हत्याकांड में एयर होस्टेस स्टूडेंट गिरफ्तार: जयपुर में शूटर के रहने की व्यवस्था करवाई थी, पति ने हथियार भी उपलब्ध करवाए

Clearnews

विनेश फोगाट ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में 55 किग्रा में जीता स्वर्ण पदक..पिंकसिटी से की जबर्दस्त वापसी..!

Clearnews