क्राइम न्यूज़भरतपुर

कन्टेनर से 23 गौवंशों को मुक्त करा 2 गौतस्करों को किया गिरफ्तार

थाना हलैना पुलिस ने सोमवार देर रात नाकाबंदी में कन्टेनर गाड़ी को रोक तलाशी में मिले 23 गौवंशों को मुक्त करा घड़ी सांवल दास गौशाला को सौंप दिया है। ट्रक सवार तस्कर पतलौलू उर्फ रविन्द्र पुत्र पतलौला वस्लिंगप्पा (45) निवासी शांति नगर जहीरावाद जिला मेढक तेलंगाना व शमीम कुरैशी पुत्र रसीद (28) निवासी राजन मौहल्ला थाना नौवस्ता जिला कानपुर उत्तरप्रदेश को गिरफतार किया गया।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि आज दिनांक 23 मई 2023 की रात मुखविर से सूचना मिली कि एक कंटेनर गाडी में गौवंश भरा है जो गांव चरणदास से हन्तरा रोड की तरफ आ रहा है। सूचना पर हैड कांस्टेबल श्याम सिंह मय जाप्ता द्वारा गांव धरसौनी सपाट के पास नाकाबन्दी की। हन्तरा की तरफ से आ रहा हरियाणा नंबर का एक कंटेनर यू-टर्न कर जाने लगा।
पुलिस द्वारा कंटेनर का पीछा कर गौतस्कर पतलौलू उर्फ रविन्द्र व शमीम कुरैशी को गिरफतार किया। कंटेनर में निर्दयतापूर्वक ठसाठस भरे हुये मिले 23 गौवंशों (बछडे/सांड) को मुक्त करा घडी सांवलदास गौशाला भरतपुर के सुपुर्द कर कंटेनर को जब्त कर थाने पर गौतस्करों के विरूद्ध आरबीए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है।

Related posts

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर का विशेष दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित करने से मिलेगी युवाओं को लीक से हटने की प्रेरणा

Clearnews

इनेलो के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या..

Clearnews

लारेंस विश्नोई गैंग के हिस्ट्रीशीटर पर एनआईए का बड़ा एक्शन, विकास सिंह की करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त

Clearnews