क्राइम न्यूज़भरतपुर

कन्टेनर से 23 गौवंशों को मुक्त करा 2 गौतस्करों को किया गिरफ्तार

थाना हलैना पुलिस ने सोमवार देर रात नाकाबंदी में कन्टेनर गाड़ी को रोक तलाशी में मिले 23 गौवंशों को मुक्त करा घड़ी सांवल दास गौशाला को सौंप दिया है। ट्रक सवार तस्कर पतलौलू उर्फ रविन्द्र पुत्र पतलौला वस्लिंगप्पा (45) निवासी शांति नगर जहीरावाद जिला मेढक तेलंगाना व शमीम कुरैशी पुत्र रसीद (28) निवासी राजन मौहल्ला थाना नौवस्ता जिला कानपुर उत्तरप्रदेश को गिरफतार किया गया।
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि आज दिनांक 23 मई 2023 की रात मुखविर से सूचना मिली कि एक कंटेनर गाडी में गौवंश भरा है जो गांव चरणदास से हन्तरा रोड की तरफ आ रहा है। सूचना पर हैड कांस्टेबल श्याम सिंह मय जाप्ता द्वारा गांव धरसौनी सपाट के पास नाकाबन्दी की। हन्तरा की तरफ से आ रहा हरियाणा नंबर का एक कंटेनर यू-टर्न कर जाने लगा।
पुलिस द्वारा कंटेनर का पीछा कर गौतस्कर पतलौलू उर्फ रविन्द्र व शमीम कुरैशी को गिरफतार किया। कंटेनर में निर्दयतापूर्वक ठसाठस भरे हुये मिले 23 गौवंशों (बछडे/सांड) को मुक्त करा घडी सांवलदास गौशाला भरतपुर के सुपुर्द कर कंटेनर को जब्त कर थाने पर गौतस्करों के विरूद्ध आरबीए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है।

Related posts

मोबाइल छीनने वाले को चलती ट्रेन से लटका कर मारते रहे यात्री, देखें वायरल वीडियो

Clearnews

फिर एक बार हुआ पश्चिम बंगाल में एनआईए के अधिकारियों पर हमला..!

Clearnews

बठिंडा जेल में अचानक तबियत बिगड़ी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की, अस्पताल में भर्ती

Clearnews