दिल्लीराजनीति

राहुल गांधी के मुस्लिम लीग को ‘ कम्प्लीटली सेक्युलर पार्टी ‘ कहने पर घमासान, कांग्रेसी प्रवक्ता अब दे रहे हैं सफाई

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है और उसमें गैर-धर्मनिरपेक्ष जैसा कुछ नहीं है। उन्होंने केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन पर एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की, जहां से उन्हें लोकसभा सांसद के रूप में चुना गया था। इस पर बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ पता नहीं होता है और वे बिना सोचे समझे बयानबाजी करते हैं। राहुल गाँधी के इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है।
बीजेपी ने राहुल गाँधी द्वारा मुस्लिम लीग को “कम्प्लीटली सेक्युलर पार्टी” कहे जाने पर बयानबाजी शुरू कर दी, तो कांग्रेस ने उसके जवाब देने शुरू कर दिए और राहुल गाँधी के बयान की सफाई देते नज़र आ रहे हैं।
इतिहास पढ़ने की सलाह दी सुधांशु त्रिवेदी ने
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें पहले इतिहास को पढ़ना चाहिए और फिर बोलना चाहिए। सुधांशु ने कहा कि कांग्रेस पहले मुस्लिम लीग को भाजपा से जोड़ती थी और राहुल अब कुछ और ही राग अलाप रहे हैं। वही दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा “मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष कहना यह ज्यादा खतरनाक है…राहुल गांधी यह कहकर बंटवारे का बीजारोपण कर रहे हैं। कांग्रेस व राहुल गांधी के रूह में जिन्ना रहता है। ” बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर कहा था, जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी के अनुसार एक ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टी है। ..वायनाड के लिए यह उनकी मजबूरी है।


पवन खेड़ा ने दी राहुल गाँधी की तरफ से सफाई
इन सब का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सफाई देते हुए पहले की मुस्लिम लीग और केरल की मुस्लिम लीग में अंतर बताते हुए राहुल गाँधी के बयान कि सफाई दी।


ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मोहम्मद अली जिन्ना की मुस्लिम लीग और केरल वाली मुस्लिम लीग एक ही हैं या इनमें कोई अंतर है? ख़ास बात ये है कि राहुल गांधी ने जिस आईयूएमएल को सेक्युलर बताया है, पंडित नेहरू उसके गठन के खिलाफ थे। वह नहीं चाहते थे कि आजादी के बाद भारत में मुस्लिम लीग जैसी कोई पार्टी बने।बंटवारे के बाद जिन्ना की मुस्लिम लीग भंग हो गई थी।

Related posts

हम्म.. तो आहत चंपाई सोरेन ने इसलिए चुना बगावत का रास्ता..

Clearnews

राजस्थानः मंत्रिमंडल विस्तार पूरा ..आज 12 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले और 5 सहयोगी राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

Clearnews

अमरीकी संसद में घुसने की कोशिश कर रहे ट्रम्प समर्थकों को रोकने की कोशिश में 4 मारे गए 54 गिरफ्तार

admin