मनोरंजनमुम्बई

‘शकुनि मामा’ आईसीयू में भर्ती..! नाजुक लेकिन स्थिर है एक्टर गूफी पेंटल की तबीयत

बीआर चोपड़ा के धारावाहिक ‘महाभारत’ में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल की तबियत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महाभारत’ में ‘शकुनी मामा का रोल प्ले करने वाले एक्टर गुफी पेंटल जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहे हैं।
एक्टर की हालत काफी सीरियस बताई जा रही है। फिलहाल एक्टर मुंबई के निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। खबर सामने आने के बाद फैंस एक्टर की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। परिवार वाले भी फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि उनके भतीजे हितेन का कहना है कि गूफी तबीयत चिंताजनक जरूर है लेकिन फिलहाल स्थिर है।
गूफी पेंटल की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि गूफी पेंटल काफी समय से बीमार चल रहे हैं और उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही हैं। एक्टर बीते 4 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। पहले गूफी का इलाज फरीदाबाद के अस्पताल में चल रहा है, हालांकि बाद में उन्हें मुंबई लेकर आया गया। एक्टर की उम्र 78 साल है और उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों और सीरियल में भी काम किया है।
एक्ट्रेस टीना घई ने की गूफी पेंटल के लिए प्रार्थना करने की अपील
गूफी पेंटल की तबियत के बारे में जानकारी देते हुए एक्ट्रेस टीना घई ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है। उन्होंने लिखा, “गूफी पेंटल जी बहुत तकलीफ में हैं, उनके लिए प्रार्थना कीजिए। उन्हें आपकी दुआओं की बहुत आवश्यकता है।” टीना घई के इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस काफी दुखी हैं और एक्टर के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। हालांकि परिवार की तरफ से एक्टर की सेहत को लेकर ज्यादा अपडेट नहीं मिल रहा है।

Related posts

मावठे में आया पानी कहीं बह नहीं जाए

admin

राजस्थान के कोटा की नंदिनी गुप्ता बनीं फेमिना मिस इंडिया 2023, श्रेया पूंजा और स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग रहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर

Clearnews

यू ट्यूब से कमाई और आसान: अब 1,000 नहीं 500 सब्सक्राइबर पर चैनल होगा मोनेटाइज

Clearnews