जयपुरमनोरंजन

राजस्थान

सदिओं से दृढ अविरल अनल अटल।

पराक्रमी शूरवीरों का अनगिनत अनंत पटल।

हिंदुस्तान में अक्षुणता और वैभव का यह अनूठा राज्य महान।।

सदिओं से दृढ अविरल अनल अटल।

अद्भुत अकल्पनीय सदभाव है इसमें विद्यमान।

गौरवान्वित करता यह छवि हमेशा रखता राष्ट्रमान ।।

सदिओं से दृढ अविरल अनल अटल।

आज़ादी के परवाने सदैव सशक्त बलवान।

खींची लक्ष्मणरेखा शौर्य और समभाव की एक समान ।।

सदिओं से दृढ अविरल अनल अटल।

पृथ्वीराज सांगा कुम्भा प्रताप पद्मिनी जैसे असंख्य प्राण।

सींचती है इस धरा की आन बान और शान ।।

सदिओं से दृढ अविरल अनल अटल।

आज भी इसका कण कण है कर्मठ और ऊर्जावान।

भारत की यह अभूतपूर्व धरती है सम्पूर्ण सबल महान ।।

सदिओं से दृढ अविरल अनल अटल।

कथा अभी और भी आगे बढ़ानी है।

विश्व पटल पर अद्वितीय निशाँ सदैव बनानी है ।।

सदिओं से दृढ अविरल अनल अटल ।।

Related posts

मुख्यमंत्री गहलोत का श्रद्धालुओं के लिए निर्णय, रामदेवरा मेले में अन्य राज्यों से आने वाले यात्री वाहनों को टैक्स में दी छूट

admin

कन्नड़ भाषी (Kannada speaking) भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश एमएन (Dinesh MN) ने दिया हिंदी और संस्कृत (Hindi and Sanskrit) में भाषण (speech) और कहा, भारत को बचाना है तो संस्कृत को बचाना होगा

admin

2 दिन विधायकों की सियासी नब्ज (political pulse) टटोलेंगे माकन, सत्ता-संगठन के कामकाज और पार्टी के भविष्य (future) पर करेंगे चर्चा (discussion)

admin