जयपुरमौसम

जयपुर में अंधड़-बारिश, जोधपुर में ओले: राजस्थान के 11 जिलों में अलर्ट, 6 जून से गर्मी की फिर शुरुआत

पिछले दो सप्ताह से ‘ठंडे’ रहे गर्मी के तेवर अब फिर से तेज होने लगेंगे। 6 जून के बाद से कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, उसकी तीव्रता कम है। हालांकि सिस्टम का असर अगले दो दिन (4-5 जून) तक बना रहेगा और राजस्थान के कुछ इलाकों में छुटपुट बारिश के साथ आंधी भी चलने की संभावना है। वहीं, पिछले दो सप्ताह से ‘ठंडे’ रहे गर्मी के तेवर अब फिर से तेज होने लगेंगे। 6 जून के बाद से कई शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है। वर्तमान में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कमजोर पड़ने से अब राज्य में बारिश-आंधी की गतिविधियां कमजोर पड़ रही हैं। शनिवार को एक बार फिर बारिश के साथ ओले गिरे। जोधपुर, उदयपुर के आसपास के इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। चित्तौड़गढ़ और पाली में भी बरसात हुई। जयपुर में तेज आंधी चली और बारिश हुई। काले बादल छाए रहे।
सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ में
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो राज्य में दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कई जगह हल्की बारिश हुई। चित्तौड़गढ़, बारां, बूंदी, टोंक में कई जगह वर्षा हुई। सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 31 डिग्री दर्ज की गई। चित्तौड़गढ़ में देर रात बारिश के साथ ओले भी गिरे। चितौड़गढ़ के डूंगला में 12, बूंदी के तालेड़ा में 8, बारां के अटरू में 9, किशनगंज में 7 और टोंक के पीपलू और नगर फोर्ट में 2 सेमी बारिश हुई। इसके अलावा जोधपुर और कोटा जिलों में भी हल्की बारिश दर्ज हुई।
कोटा को छोड़ सभी शहरों में तापमान 40 डिग्री से कम
राज्य में कल कोटा जिले में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि शेष जगहों पर इससे कम रहा। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सिरोही, सीकर, पिलानी और अजमेर में कल दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। जयपुर में आज सुबह से मौसम शुष्क है और आसमान में हल्के बादल छाए हैं। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघ गर्जना के साथ कहीं-कहीं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की थी।
आज यहां चलेगी आंधी
इसी तरह 4 जून को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, करौली, झुंझुनूं, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और गंगानगर जिलों में थंडरस्टॉर्म गतिविधियां होने की संभावना जताई है।

Related posts

भाजपा (BJP) में कौन (who) होगा बड़ा जाट चेहरा (Jat face)

admin

जरूरतमंद (Needy) को मिले सही मात्रा (Right quantity) व सही समय (Right time)पर राशन

admin

पायलट के कार्यक्रम में सीएम गहलोत: बरसों बाद दिखा ‘संगम’, जानें क्या है माजरा

Clearnews