मुम्बईश्रद्धांजलि

नहीं रहीं हिंदी सिनेमा की ममतामयी मां, दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना हुईं पंचतत्व में विलीन

श्री 420’, ‘नागिन’ और ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ जैसी फिल्मों की मशहूर अदाकारा सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 300 के करीब बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार दादर क्रिमेशन ग्राउंड पर हुआ।उन्होंने 4 जून को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे 94 साल की थीं। खबरों की मानें, तो वे अस्पताल में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था। एक्ट्रेस की बेटी कंचन ने उनके निधन से कुछ वक्त पहले उनकी खराब सेहत के बारे में बताया था।
एक्ट्रेस की बेटी ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ और उम्र से संबंधित समस्याओं की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार 3 जून को उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी। उन्हें वेंटिलेटर पर लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी। दुर्भाग्यवश, वे मौत से जंग हार गईं।
सुपरस्टार्स की मां बनकर पहचान
सुलोचना लाटकर ने फिल्मों में अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज एक्टर्स की मां का रोल भी निभाया था। सुलोचना लाटकर ने 1940 में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर उन्हें लेकर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं। वे लिखते हैं, ‘सुलोचना दीदी के निधन की खबर बेहद दुखदायी है। महान एक्ट्रेस को दिल से श्रद्धांजलि, जिन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा के जरिये दर्शकों के दिलों पर राज किया।’

Related posts

दिवालिया होकर बिकने की कगार पर पहुंची कैफे कॉफी डे !

Clearnews

‘आदिपुरुष’ के लिए मनोज मुंतशिर ने मांगी जोड़कर माफी.. पर मंजूर नहीं लोगों को माफ़ी में इतनी देरी..!

Clearnews

22 साल में पहली बार सलमान खान के साथ काम करेगा ये सुपरस्टार

Clearnews