जयपुरप्रशासन

Rajasthan: सीएस की रेस में पहले 10 अब सिर्फ पांच नाम…! किस नाम पर लग सकती है मुहर..?

राजस्थान में सीएस पद के लिए पहले 10 नाम रेस में थे। लेकिन अब जैसे-जैसे नियुक्ति की तिथि पास आ रही है, तो रेस से बहुत नाम कम होते जा रहे हैं। अब इस रेस में सिर्फ पांच नाम ही शामिल हैं। राजस्थान में 30 जून को नए सीएस की ताजपोशी होनी है। प्रशासनिक गलियारों में इन दिनों ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि राजस्थान का सीएस कौन होगा? अबतक इस रेस में कई नामों की चर्चा हो चुकी है। महीने भर पहले 10 नाम रेस में शामिल थे। अब 5 नाम ही रेस में शामिल हैं। ये पांच नाम हैं, आईएएस वीनू गुप्ता, सुबोध अग्रवाल, शुभ्रा सिंह, अभय कुमार, अखिल अरोड़ा के। इन्हीं नामों में से किसी एक नाम पर मुहर लग सकती है।
वीनू गुप्ता का नाम रेस में सबसे आगे
जानकारों की मानें तो आईएएस वीनू गुप्ता का नाम इस रेस में सबसे आगे है, वर्तमान सीएस उषा शर्मा के बाद उनका नाम ब्यूरोक्रेट्स के बीच दूसरे नंबर पर रहा है। वीनू गुप्ता (1987 बैच) की आईएएस अफसर हैं। वीनू गुप्ता वर्तमान में उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। वीनू के साथ कोई राजनीतिक- प्रशासनिक विवाद भी नहीं है।
दिल्ली से जयपुर लौटीं शुभ्रा
वीनू गुप्ता के बाद शुभ्रा सिंह का भी रेस में मुख्य रूप से शामिल है। आपको बता दें कि शुभ्रा सिंह साल 1988 बैच की आईएएस हैं, राजस्थान कैडर में उनकी सीनियरिटी चैथे नंबर है। वे पिछले 12 सालों से दिल्ली में ही रही हैं। अब वे दिल्ली से जयपुर लौटी हैं। सूत्रों की मानें तो चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत इस पद पर अपना सबसे करीबी और भरोसेमंद अफसर ही बैठाना चाह रहे हैं? अब देखना होगा कि सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के नए सीएस के लिए किसका नाम चुनते हैं।

Related posts

यूपी में एआईएमआईएम (AIMIM) का प्रदर्शन (Performance) तय करेगा, ओवैसी (Owaisi) की राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में क्या भूमिका रहेगी ?

admin

आरएएस परीक्षा-2018 (RAS Exam-2018) : अधिक अंक दिलाने में 20 लाख रुपये लेनदेन मामले में राजकीय विद्यालय का प्रिंसिपल (Principal) और दो दलाल (Two Brokers) एसीबी (ACB)के गिरफ्त में

admin

जब-जब राजे (Vasundhara Raje) ने आवाज उठाई, सरकार (government) हरकत में आई

admin