चुनावदिल्ली

डबल्यूएफआई का चुनावी दंगल 6 जुलाई को, इससे पहले 4 महिला पहलवानों लगाया धोबी पछाड़ और सौंपे सबूत

भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 6 जुलाई को होंगे। पहले चुनाव 4 जुलाई को होने थे लेकिन अब इन्हें 2 दिन आगे टाल दिया गया है। चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। पहलवानों से मीटिंग में खेल मंत्री ने 30 जून तक चुनाव कराने का भरोसा दिया था।
बृजभूषण शरण सिंह यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। वे लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे, इसलिए फेडरेशन के नियमों के अनुसार वे किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में डबल्यूएफआई के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन अभी तक किसी ने इसके बारे में औपचारिक पुष्टि नहीं की है।
4 महिला पहलवानों ने सबूत सौंपे
वहीं, डबल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 6 महिला पहलवानों में से 4 ने दिल्ली पुलिस को ऑडियो और विजुअल सबूत मुहैया कराए हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि दोनों शिकायतकर्ता ने पर्याप्त सबूत नहीं दिए, जो बृजभूषण के खिलाफ उनके आरोपों को साबित कर सकें। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस बयान की पुष्टि नहीं की है।
चार लोगों ने दी पक्ष में गवाही
पुलिस को 2 महिला रेसलर, एक इंटरनेशनल रेफरी और स्टेट लेवल कोच ने पहलवानों के समर्थन में गवाही दी है। उसको आधार बनाकर पुलिस 15 जून को चार्जशीट पेश करेगी। इस मामले में केस की धाराओं के लिए एडवाइजरी ली जा रही है। 15 को बालिग पहलवानों के केस में दिल्ली पुलिस चार्जशीट पेश करेगी। सूत्रों के मुताबिक नाबालिग पहलवान के केस में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। नाबालिग पहलवान यौन शोषण के आरोप वापस ले चुकी है।
आज दिल्ली में फल-सब्जी सप्लाई नहीं होगी
आज खाप पंचायतों का हरियाणा बंद होगा। इस दौरान राज्य में रोड और ट्रेनें बंद रहेंगी। इसके अलावा दिल्ली में फल-सब्जी की सप्लाई भी नहीं होगी। कुछ दिन पहले जनता संसद में खाप पंचायतों ने ये ऐलान किया था। वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा एमएसपी समेत कुल 25 मांगें सरकार के आगे रखी गई हैं।

Related posts

IPL 2024 Auction:24.75 करोड़ में मिचेल स्टार्क तो पैट कमिंस 20.5 करोड़ में बिक कर बने सबसे महंगे खिलाड़ी !!

Clearnews

टीएमसी सांसद द्वारा नकल करने के बाद जगदीप धनखड़ ने लगायी क्लास , सोशल मीडिया पर आलोचनाओं में घिरा विपक्ष

Clearnews

धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स पर अब कसेगी लगाम ,गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए 2500 ऐप्स, वित्त मंत्री ने दी बड़ी जानकारी

Clearnews