राजनीतिश्रीगंगानगर

केजरीवाल ने छेड़ी राजस्थान कांग्रेस के साथ जंग, गहलोत-राजे और पायलट के खिलाफ बयानबाजी पड़ सकती है भारी

बयानबाजी कर राजस्थान में आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। विपक्षी दलों के बीच एकजुटता की कवायद के बीच राजस्थान में कांग्रेस और आप के बीच बड़ा सियासी घमासान छिड़ता नजर आ रहा है। श्रीगंगानगर में रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली की। रैली में जाते वक्त केजरीवाल के काफिले को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।
यहाँ सरकार बनने पर बिजली और मोहल्ला क्लिनिक फ्री:केजरीवाल
रैली में केजरीवाल ने सरकार आने पर हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक और हर घर में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया। वहीं, गहलोत पर भी जमकर हमला किया।
सचिन पायलट के लिए किया शब्दों का ऐसा प्रयोग
उन्होंने कहा, राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है। बेचारा सचिन पायलट रो-रोकर मर गया, लेकिन गहलोत कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे को अपनी बहन बना लिया है और बेचारा सचिन पायलट रो-रोकर मर गया मगर गहलोत वसुंधरा के खिलाफ जांच नहीं करा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, हम भगत सिंह के चेले हैं, ये मनीष सिसोदिया, भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेज देंगे तो भी क्रांति रुकेगी नहीं। मेरा एक ही सपना है कि भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाएंगे।
रास्ते में सीएम के होर्डिंग लगवाने को नीच हरकत बताया
सभा में केजरीवाल ने कहा, हमारे आने के रास्ते में हर जगह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के होर्डिंग लगा रखे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि यदि गहलोत पांच साल काम कर लेते तो यह नीच हरकत नहीं करनी पड़ती। मेरी पहली सभा जितनी बड़ी है, उतनी बड़ी रैली गहलोत ने पूरे पॉलिटिकल करियर में नहीं की।
कांग्रेस ने भी जताई केजरीवाल के बयानो पर तीखी प्रतिक्रिया
राजस्थान सरकार में वरिष्ठ मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केजरीवाल पर तीखे हमले किए | उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठ बोलने का तमगा मिलना चाहिए और उन्हें राजस्थान में कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। वे हर जगह अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा पीटा करते हैं मगर 50 करोड़ की लागत से बनवाए गए अपने महल रूपी आवास के संबंध में मुंह नहीं खोलते। पूरा देश इस बाबत उनसे सवाल कर रहा है मगर उन्होंने चुप्पी साध रखी है। राजस्थान में आप को एक वोट नहीं मिलने वाला है।
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
श्रीगंगानगर में केजरीवाल का काफिला रामलीला मैदान की तरफ बढ़ रहा था। उसी दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए। अचानक यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता केजरीवाल की गाड़ी के पास तक आ गए। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया |
राजनीतिक दिग्गजों का मानना है कि अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कांग्रेस को काफी सियासी नुकसान पहुंचाया था और अब राजस्थान में भी वे यह कारनामा कर सकते हैं। इससे भाजपा को सियासी फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है

Related posts

सड़क सुरक्षा नियमों में लापरवाही पड़ेगी भारी

admin

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरे सियासी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

admin

भाजपा ने 29 बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

admin