खेलजयपुर

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की तिथि में परिवर्तन..अब 10 जुलाई से होगा खेलों का शुभारम्भ, 23 जून तक होंगेे रजिस्ट्रेशन

राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किया है। इन खेलों का शुभारम्भ अब 23 जून के स्थान पर 10 जुलाई को होगा। वहीं, खेलों में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि भी 23 जून तक बढ़ाई गई है।
राज्य के खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि आवश्यक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों में 26 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। वहीं, विद्यालय खुलने बाद करीब एक सप्ताह तक नये नामांकन होंगे। इन खेलों में 60 प्रतिशत तक सहभागिता स्कूली विद्यार्थियों की होती है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण तथ्य के साथ ही अन्य आवश्यक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए खेलों के आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाते हुए बड़े स्तर पर रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। राज्य सरकार एवं प्रतिभागी खेलों की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। लगभग 54.70 लाख प्रतिभागी इन खेलों में हिस्सा लने के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। अब रजिस्ट्रेशन की अवधि 23 जून तक बढ़ाये जाने से प्रतिभागियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

Related posts

राजस्थान में जल संचयन के लिए होगा काम, राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण होगा प्रारंभ

admin

नीरज चोपड़ा का वो इतिहास रचने वाला गोल्डन थ्रो , जिसे शेयर कर वीरेंदर सहवाग कुछ यूँ हुए बाग़ बाग़

Clearnews

नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) मामले में एनजीटी (NGT) के निर्देशों पर कार्रवाई क्या बंद कमरों में होगी? 4 सप्ताह में हाईपॉवर कमेटी को पेश करनी है एनजीटी में रिपोर्ट, 3 सप्ताह गुजरने के बावजूद अभी तक नहीं किया नाहरगढ़ का दौरा, परिवादी (complainant) ने व्यक्तिगत सुनवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

admin