क्राइम न्यूज़जयपुर

अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण करते दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने सफल डिकॉय कार्यवाही करते हुए झुंझुनूं जिले के सिंघाना में अवैध रूप से पोर्टेबल मशीन के माध्यम से भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुये एक व्यक्ति अवधेश पांडे सहित एक अन्य को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही पोर्टेबल मशीन, बोलेरो गाडी एवं भ्रूण लिंग परीक्षण हेतु ली गयी राशि रुपए 19 हजार जब्त की गयी है। उल्लेखनीय है कि आरोपी अवधेश पांडे भ्रूण लिंग परीक्षण के करीब आधे दर्जन से अधिक मामलों का आदतन अपराधी है। इस डिकॉय कार्यवाही में हरियाणा राज्य की पीसीपीएनडीटी टीम ने भी सहयोग किया है।
अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान के सीमावर्ती राज्य हरियाणा के बार्डर पर भ्रूण लिंग परीक्षण की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। राजस्थान एवं हरियाणा की टीम लगातार संयुक्त रूप से इन मामलों में गंभीरता से निगरानी रख रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूत्रों से पीसीपीएनडीटी टीम को सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति हरियाणा व राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भ्रूण लिंग परीक्षण के काम में लिप्त है।
राजस्थान टीम की तरफ से झुंझुनूं के आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, राज्य समन्वयक पीसीपीएनडीटी निहाल चंद विश्नोई, हैड कांस्टेबल श्री चन्द्रभान यादव, कांस्टेबल कैलाश चंद, जिला समन्वयक नद लाल पूनिया एवं हरियाणा की पीसीपीएनडीटी टीम में डॉ हर्ष एवं अन्य सदस्य शामिल थे।

Related posts

राजस्थान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सेवा नियम, 2021 के प्रारूप को मंजूरी

admin

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सचिन पायलट (Sachin Pilot) की मुलाकात के बाद राजस्थान (Rajasthan) में सियासी अटकलबाजियां तेज, नेतृत्व परिवर्तन (leadership change)की संभावना कम

admin

मतदाता रखें नज़र अखबारों और टीवी चैनल पर, उम्मीदवारों को 23 नवम्बर तक 3 बार प्रकाशित करनी होगी अपनी आपराधिक पृष्ठभूमि

Clearnews