उदयपुरराजनीति

उदयपुर में गरजे अमित शाह, बोले कन्हैयालाल हत्याकांड में गहलोत सरकार कर रही है वोटबैंक की राजनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (30 जून) को राजस्थान दौरे पर हैं। उदयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर निशाना साधा। अपने संबोधन में शाह ने बीते साल ‘कन्हैयालाल’ की हत्या का मुद्दा उठाया। शाह बोले, ‘आखिर क्यों उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई? कन्हैयालाल के हत्यारों को NIA ने गिरफ्तार किया। लेकिन, गहलोत हैं कि वोट बैंक की राजनीति करते रहे।’
गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी उदयपुर रैली में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कन्हैयालाल हत्याकांड का भी जिक्र किया। शाह ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा, मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई होती तो हत्यारे आज फांसी पर लटक चुके होते।’
राजस्थान के वीर सपूतों को किया याद
गृहमंत्री ने राजस्थान के वीर सपूतों के बलिदान और उनके त्याग को याद किया। अमित शाह ने कहा, ‘मेवाड़ की ये धरती त्याग, बलिदान और भक्ति की भूमि है। मैं इस पवित्र भूमि से गहलोत जी को कहना चाहता हूं, कि 2023 में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है।’
‘गहलोत को इस जनसभा का वीडियो दिखा दो ‘ : अमित शाह
अमित शाह अपनी सभा में भारी भीड़ देखकर गदगद दिखे। उन्होंने कहा,आज इस सभा का नजारा अद्भुत है। बता रहा है कि 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड विजय निश्चित है। उन्होंने कहा, गहलोत जी इधर-उधर घूम रहे हैं। कोई उन्हें इस जनसभा का वीडियो दिखा दे, तो मालूम पड़ जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय आ गया है।’
मोदी सरकार में हर मोर्चे पर देश सुरक्षित
केंद्रीय गृह मंत्री की ये रैली उदयपुर के चेतक सर्किल स्थित गांधी ग्राउंड में थी। लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 9 सालों में देश को सुरक्षित किया है। हम कह सकते हैं आज हर मोर्चे पर देश सुरक्षित है। मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान पाकिस्तान की तरफ से हर रोज हमले होते थे। मगर, हमारी सरकार ने पाक को घर में घुसकर मारा। आज देश में आतंकी हमलों पर विराम लगा है।’
किया कन्हैयालाल हत्यारों पर सवाल
अमित शाह ने अपने संबोधन में कन्हैयालाल हत्याकांड का मुद्दा उठाया। इस मर्डर केस पर उन्होंने अशोक गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, राजस्थान की कांग्रेस सरकार तो कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ना ही नहीं चाहती थी। वो तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रफ़्तार तेज की और कन्हैयालाल के हत्यारों को दबोचा। शाह ने आगे कहा, गहलोत सरकार राज्य में सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक पॉलिटिक्स करती है।’
गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में है टॉप पर
गृह मंत्री शाह ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘गहलोत सरकार भ्रष्टाचार में पहले नंबर पर है। सभी भ्रष्टाचारी एक जगह जमा हो गए हैं। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा, हम पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।’

Related posts

जयपुर की बची हुई सीटों पर भी प्रत्याशी बदलेगी भाजपा…! राजनीतिक माहौल से मिल रहे संकेत

Clearnews

श्रीलंका में पुनर्जागरण का नया दौर शुरू.. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की घोषणा

Clearnews

‘बच्चियों ने रोते हुए फिल्म छोड़ दी…’ संसद में महिला सांसद ने ‘एनिमल’ की बखिया उधेड़ी

Clearnews