अलवरपर्यटन

अलवर जिले के प्रताप ऑडिटोरियम से महल चौक तक हेरिटेज टू हेरिटेज साइकिल रैली का आयोजन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग का सामना कर रहे देश में साइकिल प्रतियोगिता जैसे आयोजन निश्चित तौर पर एक नई दिशा देने में अहम साबित होंगे।
मंत्री जूली रविवार 2 जुलाई को अलवर जिले के प्रताप ऑडिटोरियम से महल चौक तक आयोजित साइकिल प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों व आमजन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वयं 500 साइकिलिस्ट व आमजन के साथ साइकिल चलाकर स्वस्थ जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया। उन्होंने सभी नागरिकों से कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर ही स्वस्थ जीवन जीने व्यतीत किया जा सकता है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा साइकिलिस्टों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर के अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

चम्बल रिवर फ्रंट से लगेंगे प्रदेश के पर्यटन को पंख देश-दुनिया के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगी यहां की कला और भव्यता

Clearnews

छोटे-बड़े उद्योगों, पर्यटन क्षेत्र को मिलेगी 700 करोड़ की डोज

admin

खूनी संघर्ष की राह पर आमेर महल

admin