जयपुरसम्मान

जनसंपर्क अलंकरण समारोह: आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को मिला ’जनसंपर्क श्री’ पुरस्कार…पद्मश्री अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन सहित 24 विभूतियां हुई सम्मानित

पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ने रविवार को आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को ‘जनसंपर्क श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह में जनसंपर्क सहित विभिन्न सेवाओं में अनुकरणीय कार्य करने वाली 24 विभूतियों को सम्मानित किया। अरोड़ा की ओर से बीएल स्वामी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। सोसायटी के महासचिव अरुण जोशी ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा को जनसंपर्क श्री, विशेषाधिकारी (मुख्यमंत्री) फारुख आफरीदी को लाइफ टाइम अचीवमेंट तथा जाने-माने गजल गायक पद्मश्री अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को विशिष्ट अलंकरण प्रदान किए गए।
समारोह के मुख्य अतिथि राजसीको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा रहे एवं अध्यक्षता हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर सुधि राजीव ने की। समारोह में की नोट स्पीकर पूर्व आईएएस श्री मनोज कुमार शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाली 24 विभूतियों को शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, तिलक पालावत, स्वर्गीय गोवर्धन लाल पाराशर के प्रतिनिधि, स्वर्गीय कमलनयन शर्मा के प्रतिनिधि, डॉक्टर नरोत्तम शर्मा, दिग्विजय डाबरिया, उम्मेद राज जैन, डॉ कृति भारती, आशीष जैन पीआरओ, श्वेता पचौरी, आकांक्षा पालावत पीआरओ, विनायक शर्मा, तरुण टाक, महेश कचोलिया, शैलेंद्र शर्मा, आशीष, अमन, हिमांशु पाटनी, रेखा चटर्जी, मनोज भारद्वाज, सीमा राज, चंद्रशेखर एपीआरओ, स्निग्धा शर्मा तथा लिपि सिंघल को भी सम्मानित किया गया।

Related posts

रिश्तेदारों (Relatives) के समान नंबर आने पर बोले डोटासरा, आरपीएससी (RPSC) पारदर्शिता (transparency) से परीक्षा करवाती है, फेल अभ्यर्थी खीझ मिटाने के लिए बना रहे विवाद

admin

रांची (Ranchi) में दूसरा टी-20 (Second T-20): भारत (India) ने न्यूजीलैंड (India) को फिर दी पटखनी,7 विकेट से हराया और किया श्रृंखला पर किया कब्जा

admin

राजस्थान रॉयल्स की मालिक कंपनी के साथ मिलकर जयपुर बनाया जाएगा स्पोर्टस हब

Clearnews