कूटनीतिबीजिंग

चीनी विदेश मंत्री 22 दिनों से लापता..! टीवी एंकर से इश्क के चर्चे, कौन हैं गर्लफ्रेंड फू शियाओटिऑन?

चीन के विदेश मंत्री किन गांग 25 जून के बाद से कहीं नहीं नजर आए हैं। गांग को उस समय श्रीलंका के विदेश मंत्री के साथ मुलाकात के दौरान देखा गया था। उसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं लग रहा है। किसी विदेश मंत्री का इतने दिनों तक गायब रहना काफी हैरान करने वाला घटनाक्रम बनता जा रहा है। उनकी गुमशुदगी के साथ ही एक मशहूर टीवी एंकर के साथ उनके अफेयर के चर्चे भी तेजी से शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि 57 साल के किन इस समय 40 साल की न्यूज एंकर फू शियाओटिऑन के इश्क में गिरफ्तार हैं। कुछ लोग शियाओटिऑन को डबल एजेंट भी कह रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस वजह से ही गांग गायब हैं।
फू के बारे में जमकर बातें
किन गांग को चीन की वोल्फ वॉरियर डिप्लोमैसी के लिए जाना जाता है। यूके और अमेरिका में राजदूत रहे किन के लापता होने की खबरें अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाई हुई हैं। फू शियाओटिऑन को भी काफी दिनों से कही नहीं देखा गया है। चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। फू के साथ अफेयर की खबरों के बाद से ही उनकी र्फ्लटिंग स्टाइल वाली इंटरव्यू टेक्निक के बारे में जमकर बातें हो रही हैं। द टाइम्स की तरफ से बताया गया है कि जब फू ने हाई रैकिंग चीनी अधिकारियों की तरफ ध्यान लगाया तो उन्होंने सुरक्षा विभाग के नियमों का उल्लंघन भी किया।
परेशान हुए चीनी अधिकारी
जिस समय किन ने स्टेट काउंसलर की जिम्मेदारी संभाली थी तो फू ने अपने बेटे की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर शेयर की थी। उन्होंने ‘एक विजयी शुरुआत’ कैप्शन के साथ फोटो अपलोड की थी। इससे कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि वह विदेश मंत्री को बधाई दे रही थीं। गायब होने से पहले आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट पर फू ने एयरक्राफ्ट की फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने किन के साथ इंटरव्यू का एक स्क्रीन शॉट और अपने बेटे के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। इन फोटोग्राफ्स ने चीनी अधिकारियों को परेशान कर दिया। शियाओटिऑन फीनिक्स टेलीविजन से जुड़ी हैं, जिस पर चीन का मालिकाना हक है और इसका मुख्यालय हांगकांग और शेन्जेन में है।
इटली और यूके की खास
शियाओटियन को इटली की सरकार और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी वाला दर्जा मिला हुआ है। एशिया सेंटिनल के मुताबिक शियाओटियन पर ब्रिटिश इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट से जुड़े होने का आरोप है। 10 मई 2019 को, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के चर्चिल कॉलेज में फू शियाओटियन के नाम पर एक गार्डन का नाम रखा गया है। फू यहां से ही पढ़ी हैं। कैम्ब्रिज जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी किसी शख्स के नाम पर बगीचे का नाम तब तक नहीं रखेगी जब तक कि वह कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त न हो। बगीचे का नाम फू के नाम पर रखे जाने पर चीनी सरकार ने नाराजगी जताई थी।
वर्ल्ड लीडर्स के इंटरव्यू
12 जून, 2017 को, चीन में इटली के राजदूत एटोर सेकी ने फू को ‘ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ इटली’ से सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित सीनियर डिप्लोमैट्स और राजनीतिक हस्तियों के साथ उनके काम और इटली और चीन के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। चर्चिल कॉलेज का कहना है कि शियाऑटियन ने फीनिक्स टेलीविजन कार्यक्रम टॉक विद वर्ल्ड लीडर्स के मेजबान के रूप में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और जुड़ाव को प्रोत्साहित करते हुए चीन में एक सफल मीडिया करियर बनाया है। उनके कार्यक्रम में कई वर्ल्ड लीडर्स के इंटरव्यू हैं, जिसके 200 मिलियन से ज्यादा दर्शक हैं।

Related posts

लेबनान पर हमलों के बाद पीएम मोदी ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू से बातचीत की

Clearnews

अमेरिका और उत्तर कोरिया आमने-सामने, यूएस के बमवर्षक उड़ाने पर किम जोंग ने दाग दी बैलिस्टिक मिसाइल

Clearnews

पाकिस्तान जाएंगे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर लेकिन भारत-पाक संबंधों पर बात नहीं करेंगे

Clearnews