जयपुरपर्यटन

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक – 2023… मेलें होंगे अब सुरक्षित और सुव्यवस्थित

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक 2023 राजस्थान विधानसभा में पारित होने पर राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का बिल पास होकर एक्ट बन जाने से अब प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले व पदयात्राएं अधिक सुरक्षित व सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो सकेगें ।
बोराणा ने बुधवार को जयपुर के पर्यटन भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान एक समृद्ध सांस्कृतिक प्रदेश है, जहां मेले और उत्सव हमारे पारम्परिक जीवन का प्रमुख आधार है और तेजी से बदलते सामाजिक मूल्यों में इनकी प्रासंगिकता ओर अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है ।
बोराणा ने कहा कि राज्य मेला प्राधिकरण का गठन 2011 में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ही किया था और आज उन्होंने ही इस प्राधिकरण का विधिवत एक्ट बनवा कर राज्य के मेले व लोक उत्सवों को संरक्षित, सुरक्षित व विकसित होने का कानूनी कवच पहना दिया है ।
राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने इस एक्ट के माध्यम से जहां एक ओर प्रदेश में धर्म-अध्यात्म का सम्मान करते हुए श्रद्धालुओं की आस्था को बलवती होने का अवसर दिया है, वहीं राज्य की मेला संस्कृति को पल्लवित होने का सुरक्षित वातावरण भी प्रदान किया है ।

Related posts

जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) ने किया जिला मुख्यालयों (district headquarters) और नगरपालिका क्षेत्रों (municipal areas) में 1 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 3-4 घंटे विद्युत कटौती (cut electricity ) का निर्णय

admin

टोक्यो ओलंपिक 2020ः जर्मनी (Germany) को 5-4 से रौंद कांस्य पदक (Bronze Medal)जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) से पीएम मोदी (PM Modi) बोले, ‘ बहुत-बहुत बधाई..पूरा देश नाच रहा है..’

admin

जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर में फागोत्सवः जमकर हुई लट्ठमार होली और मचा धमाल

admin