जयपुरस्वास्थ्य

इण्डियन ऑर्गन डोनेशन डे आज: रोडवेज मुख्यालय में अंगदान, जीवनदान महाभियान, कर्मचारियों ने अंगदान की ली शपथ

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार पाण्डेय ने गुरुवार 3 अगस्त को सायं 5 बजे मुख्यालय प्रांगण में अंगदान, जीवनदान महाभियान के अतंर्गत रोडवेज कर्मचरियों व अधिकारियों को अंगदान की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में अंगदान के विषय में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मृत्यु के पश्चात किसी को नया जीवन देने के लिए अंग व टीश्यू दान करने एवं परिवार, मित्रों व देशवासियों को भी अभियान के साथ जुडने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 1.08 लाख रोगियों को किडनी प्रत्यारोपण, लगभग 30 हजार लोगों को लीवर प्रत्यारोपण, लगभग 50 हजार रोगियों को हदय प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है। राज्य सरकार की इस पहल से रोगियों को आवश्यकतानुसार प्रत्यारोपण हेतु अंग उपलब्ध होने से नया जीवन मिल सकेगा।

Related posts

राजस्थान देश का पहला राज्य जहां होंगे दो पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, अधिसूचना जारी

Clearnews

ए जी राजस्थान के फुटबॉलर रमजानी का कोरोना से निधन

admin

कोरोना (Corona) की काली छायाः जयपुर में मंगलवार, 25 मई को नृसिंह जयंती तो मनेगी किंतु सूक्ष्म रूप में ही होगा लीला का मंचन, ताड़केश्वर मंदिर में भक्तों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा, ऑनलाइन देखे जा सकेंगे कार्यक्रम

admin